जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार सुबह सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, इसमें एक आतंकी मार गिराया गया है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से ग्रेनेड, राइफल और पाकिस्तानी करेंसी नोट बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन फिलहाल जारी है।

आईजीपी कश्मीर ने बताया कि एसओजी और 9 पैरामिलिट्री संयुक्त रूप से ऑपरेशन कर रहे हैं। दो या उससे अधिक आतंकियों के छिपे होने की संभावना है। तलाश की जा रही है।

आईजीपी कश्मीर ने बताया कि एसओजी और 9 पैरामिलिट्री संयुक्त रूप से ऑपरेशन कर रहे हैं। दो या उससे अधिक आतंकियों के छिपे होने की संभावना है। तलाश की जा रही है।
इससे पहले शनिवार को आतंकियों ने पिपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) नेता मोहम्मद अशरफ मीर के घर पर हमला किया था। आतंकी अशरफ मीर के घर पर हमला करके फरार हो गए थे।
इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में 14 अक्टूबर को एनकाउंटर हुआ था। उसमें वसीम शाह और नशीर नाम के दो आतंकी मार गिराए गए थे। दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के थे। लश्कर कमांडर वसीम शाह को कश्मीर का ‘ओसामा’ भी कहा जाता था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal