शास्त्रों के अनुसार आज के दिन मां लक्ष्मी भ्रमण पर होती हैं और ऐसी मान्यता है कि यदि इस दिन माता जिस घर में आकर निवास करती हैं उस घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग अपने घरों को दीपक से सजाते हैं। आइए जानते हैं मां लक्ष्मी को खुश करने लिए घर में कहां-कहां दीपक जलना चाहिए।
पीपल के पेड़ में देवताओं का निवास स्थान होता है इसलिए दिवाली की रात को पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जरुर जलाएं।
ऐसी मान्यता है कि दिवाली की रात माता लक्ष्मी घर में आती हैं इसलिए दीवाली रात को मुख्य दरवाजे के दोनों ओर दो दीपक जरूर जलाना चाहिए।
घर के आसपास मंदिर में दीपावली के दिन एक दीपक अवश्य जलाना चाहिए ऐसा करने से पूरे साल भगवान की कृपा मिलती हैं।
दीवाली की रात किसी सूनसान वाली जगहों पर एक दीपक जरुर जलाना चाहिए और हो सके तो किसी चौराहे पर एक दीपक जलाना चाहिए।
घर के आंगन में दीपक जलाने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और दुर्भाग्य दूर होता है इसलिए दिवाली की रात को एक बड़े से दीपक में रातभर के लिए उसमे घी जरुर डालें।