अफगानिस्तान में पुलिसकर्मियों और सैन्य बलों को निशाना बनाकर किए गए दो आत्मघाती विस्फोट और गोलीबारी में मरने वालों की संख्या 80 पहुंच गई है जबकि 300 लोग घायल हैं। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले पांच महीनों में देश में यह सबसे खराब दिन था।
मंगलवार को पट्टिया प्रांत में गार्डज शहर में पुलिस परिसर पर हमला दहला देने वाला था। यहां तालिबान के आतंकवादियों ने बंद वाहनों में विस्फोट किए थे।
पक्तिया गर्वनर कार्यालय के प्रवक्ता अब्दुल्ला हसरत ने एएफपी को बताया कि ‘हमले में हताहत हुए ज्यादातर नागरिक हैं जो अपना पासपोर्ट और पहचान पत्र लेने के लिए पुलिस मुख्यालय आए थे।’ अधिकारियों के अनुसार आत्मघाती हमलावरों और सुरक्षाकर्मियों के बीच करीब पांच घंटे तक मुठभेड़ चली।
इसमें 60 लोगों की मौत हो गई। हसरत ने कहा कि सभी आतंकियों ने नकली वर्दी पहन रखी थी और खुद को पुलिस की पहचान दी थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal