पश्चिम बंगाल में एक 19 वर्षीय छात्र को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हत्या करने पर 1 लाख डॉलर (करीब 65 लाख रुपये) देने का ऑफर मिला है। यह ऑफर उसे वॉट्सऐप के जरिये दिया गया है। यह छात्र मुर्शिदाबाद जिले के बेरहमपुर का रहने वाला है। राज्य की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। संदेश भेजने वाले का नंबर अमेरिका के फ्लोरिडा का है।
छात्र ने कहा, ‘दोपहर 1 बजे से मुझे संदेश मिलने शुरू हुए। संदेश भेजने वाले ने खुद को लैटिन बताया। उसने कहा कि वह एक आतंकी संगठन के लिए काम करता है और उसे भारत में एक पार्टनर की तलाश है।’ दोनों के बीच बातचीत को पढ़ने से पता चला कि उस अज्ञात व्यक्ति ने कहा, ‘इस काम में मदद करने पर उसे एक लाख डॉलर दिया जाएगा। तुम पूरी तरह से सुरक्षित रहोगे। हम तुम्हारा ध्यान रखेंगे। क्या तुम तैयार हो ?’ छात्र ने उसे कहा कि ‘इंतजार करो।’ छात्र के इस संदेश पर उसने कहा, ‘ओके, जल्दी करो नहीं तो हम किसी और को चुन लेंगे। एक लाख डॉलर हाथ से जाने मत दो।’
इसके बाद लड़के ने करीब 40 मिनट बाद अपना जवाब भेजा और कहा कि वह इस साजिश में शामिल नहीं होगा। इस पर संदेश भेजने वाले ने उसे लूजर कहा। जब छात्र ने उसे आतंकी कहा तो उसने कहा कि उसके पास पश्चिम बंगाल की सीएम को मारने का कॉन्ट्रैक्ट है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal