Kolkata: CISF jawans patrol outside the CP(I)M headquarters in Kolkata on Monday ahead of Assembly polls. PTI Photo (PTI3_7_2016_000129A)

10वीं पास के लिए CISF में नौकरी, जानिए कैसे करे अप्लाई

सेंट्रल इंड्रस्‍ट्रीयल सिक्‍योरिटी फोर्स (CISF) में 10वीं पास के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन करने में इच्छुक लोग अपनी पात्रता मानदंड, वेतन, कुल पद, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण, अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक देखते हुए अप्लाई करें। 

10वीं पास के लिए CISF में नौकरी, जानिए कैसे करे अप्लाई

पदों का विवरण: कांस्टेबल (ट्रेडसमैन)

कुल पदः 378

आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी। 12वीं पास को प्राथमिकता दी जाएगी।

नौकरी करने का स्थानः ऑल इंडिया

 ऐसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

योग्यताः उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या उसके समकक्ष पास होना चाहिए

अंतिम तिथि: 20 नवंबर 2017

चयन प्रक्रियाः लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक, चिकित्सा परीक्षण और ट्रेड टेस्‍ट के आधार पर चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षाः 100 प्रश्नों वाले 100 अंकों के लिए लिखित परीक्षा में केवल ओएमआर आधारित आब्‍जेक्टिव टाइप मल्‍टीप्‍ल च्‍वाइस प्रश्‍न होंगें जिनका ब्लू / ब्लैक बॉल पेन का उपयोग करके उत्तर देना होगा।

पाठ्यक्रमः सामान्य जागरूकता / ज्ञान, प्रारंभिक गणित के ज्ञान विश्लेषणात्मक योग्यता, हिंदी / अंग्रेजी में मूलभूत ज्ञान का निरीक्षण और अंतर करने की योग्यता।

फिजिकल टेस्‍ट –
सामान्य उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 170 सेमी और छाती न्यूनतम 80 सेमी।
एससी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 165 सेमी और छाती न्यूनतम 78 सेमी।

मेडीकल टेस्‍ट –
आंख दृष्टि – सुधार के बिना दोनों आँखों में न्यूनतम दूर दृष्टि 6/6 और 6/ 9 होना चाहिए अर्थात चश्मा पहनने के बिना

 

आवेदन शुल्कः सामान्य / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये एसबीआई चालान या नेट बैंकिंग या किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और एक्‍स सर्विसमैन उम्मीदवारों को शुल्क के लिए छूट है।

सैलरी: 21,700-69,100 रुपये प्रति माह

संबंधित वेबसाइट का पताः https://cisfroughtt.in

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com