वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर के अपने ग्राहकों के लिए रोमिंग प्लान लॉन्च किया है जिसका नाम कंपनी ने ‘रोम लाइक होम पैक’ रखा है। इस प्लान के तहत 51 रुपये के रिचार्ज करने पर भारत के किसी भी स्थान पर रोमिंग के दौरान भी होम टैरिफ प्लान लागू होंगे। इसकी वैधताा 28 दिनो की होगी। कंपनी के मुताबिक इस प्लान को दिल्ली-एनसीआर में वोडाफोन के सभी 296 स्टोर्स, मिनी स्टोर्स और 40,000 मल्टी ब्रांड आउटलेट्स से लिया जा सकता है।
बता दें कि हाल ही वोडाफोन ने आईटेल और लावा के साथ पार्टनरशिप की है जिसके तहत आईटेल के फीचर फोन खरीदने पर वोडाफोन यूजर्स को 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा। सबसे पहले आपको आईटेल या लावा का फोन खरीदना होगा और उसके बाद 100 रुपये या इसके ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद आपको 50 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। यह कैशबैक आपको अगले 18 महीनों तक मिलता रहेगा। यानी कुल मिलाकर 900 रुपये आपको टॉकटाइम के रूप में मिलेंगे।