New Delhi: सीमापार से घुसपैठ पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का बयान सामने आया है। मंत्री का कहना है कि देश से आतंकियों का सफाया होकर रहेगा। भले ही जरूरत पड़ी तो इसके लिए दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए तैयार हैं। 
बता दें कि आतंकियों के जड़ को खत्म करने के लिए मंत्री का कहना है कि इस मामले में सेना को खुली छूट दी जा रही है। सेना कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। वहीं दूसरी तरफ हनीप्रीत के मामले में उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों सख्ती से काम करें, कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा। 
मंत्री हंसराज अहीर का बयान उस वक्त आया जब Jammu kashmir में सेना को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली। सेना ने उरी सेक्टर के जोरावर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर एक आतंकी को मार गिराया, और कई खतरनाक हथियार भी जब्त किए गए हैं। बता दें कि सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। 
बता दें कि मंत्री हंसराज अहीर के अलावा सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी सख्त चेतावनी देते हुए कहा था कि सरहद के उस पार से जो आतंकी यहां घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं, हम भी उनके लिए तैयार बैठे हैं। रावत ने कहा सख्त अंदाज में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इधर आए तो हम उनको अच्छे से रिसीव करते ढाई फीट जमीन के नीचे भेजते रहेंगे।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में जैश-ए मोहम्मद के जिन 4 आतंकियों को सेना ने ढेर किया गया है, वो सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने की रणनीति बनाकर यहां आए थे। हालांकि भारतीय सेना ने पहले ही उनके इस नापाक इरादे को मिट्टी में मिला दिया।
ये भी पढ़े: दिल्ली में ही छिपी बैठी है राम रहीम की राजदार हनीप्रीत, और नेपाल में हो रही थी तलाश
वहीं सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि अभी खतरा टला नहीं है। बताया जा रहा है कि ये चारों जैश-ए मोहम्मद के जिस ग्रुप का हिस्सा थे, उसमें कुल 15 आतंकी थे। आतंकियों का ये ग्रुप उत्तरी कश्मीर से भारत की सरहद में दाखिल हुआ था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal