दवा कंपनियों-डॉक्टरों के गठजोड़ पर IT ने की बड़ी कार्रवाई

दवाई कंपनियों और डॉक्टरों की सांठ- गांठ के जरिए होने वाली धांधलियों पर आयकर विभाग लगातार नजर बनाए हुए है। आयकर विभाग की ओर से पिछले कुछ दिनों में दवाई कंपनियों की बड़ी फर्म यूएसवी के करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई। साथ ही मुंबई के तीन बड़े डॉक्टर, नागपुर का एक और राजकोट के एक डॉक्टर के यहां छापेमारी की है। दवा कंपनियों-डॉक्टरों के गठजोड़ पर IT ने की बड़ी कार्रवाई
अधिकारियों ने जिन डॉक्टरों के यहां रेड मारी उनके नाम उजागर करने से इनकार कर दिया, लेकिन ये जरूर बताया कि एक डॉक्टर के यहां से डॉयरी बरामद की गई जिसके आधार पर जांच की जा रही है।टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक यूएसवी के प्रवक्ता ने माना कि कंपनी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की है, लेकिन टीम ने कुछ भी गलत हासिल नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि वे आईटी की जांच में सहयोग में कोई कमी नहीं छोडेंगे। उन्होंने कहा कि भले ही आईटी का शिकंजा कंपनी पर कस रहा हो, लेकिन वे मेडिसन को लेकर जारी की गई हर गाइडलाइन को फोलो करते हैं। साथ ही वे कानून के मुताबिक देश में दवाईयों का व्यापार कर रहे हैं।

दरअसल, अक्तूबर 2016 में एमसीआई ने डॉक्टरों के लिए दवाई के पर्चे पर जेनरिक मेडिसन लिखने का आदेश जारी किया था, लेकिन वो कभी लागू नहीं हो पाया। इसके अलावा उपाय सरकार ने ये सोचा था कि वो दवाई कंपनियों द्वारा डॉक्टरों को दिए जाने वाले गिफ्ट पर रोक लगाई जाए। फार्मा कंपनियां अपनी दवाईयों की बिक्री बढ़ाने के लिए डॉक्टरों को गिफ्ट के बहाने कई ऑफर दे देती हैं, जिस पर सरकार शिकंजा कसने की लंबे समय से तैयारी कर रही है।

आईटी के मुताबिक वे इस पर नजर बनाए हुए हैं कि डॉक्टर केंद्र की ओर से बनाई गई गाइडलाइंस को फोलो कर रहे हैं या नहीं और इसलिए डॉक्टरों और कंपनियों के बीच होने वाली हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com