कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाने वालीं संगीता बिजलानी छोटे परदे पर डेब्यू करने जा रही हैं. वे स्टार प्लस के शो इश्कबाज का हिस्सा बनेंगी. 1990 के दशक में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी करने के बाद संगीता बिजलानी फिल्मों से गायब हो गई थीं. वे इससे पहले 80 के दशक में त्रिदेव, गुनाहों का देवता जैसी फिल्में कर चुकी हैं. अब संगीता छोटे परदे पर वापसी करेंगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संगीता बिजलानी इश्कबाज में ग्लैमरस कैरेक्टर निभाएंगी. वे ओबेरॉय फैमिली में खलबली मचाने वाली हैं. संगीता इस रोल के लिए हां कर चुकी हैं. हालांकि, अभी बाकी औपचारिकताएं बाकी हैं. संगीता ने अपने कॅरियर की शुरुआत एड इंडस्ट्री में मॉडलिंग से की थी. हाल ही में दिए इंटरव्यू में संगीता ने कहा कि वे फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं, उन्हें कुछ ऑफर भी मिले हैं, लेकिन वे अच्छी कहानी का इंतजार कर रही हैं. वे पार्च्ड या पिंक जैसी कोई फिल्म करना चाहती हैं. संगीता पूर्व मिस इंडिया भी हैं. फिलहाल, वे छोटे परदे पर नजर आने जा रही हैं.