IPHONE X की असल कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

 New Delhi: अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple ने पिछले दिनों कंपनी के 10 साल पूरे होने के मौके पर iPhone X लाने की घोषणा की है। 999 डॉलर कीमत वाले इस फोन को अगले महीने से प्री ऑर्डर किया जा सकेगा। इस बीच iPhone X को लेकर अब तक का बड़ा खुलासा हुआ है। 

IPHONE X की असल कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होशदरअसल, फोन विश्लेषण करने वाली साइट GSMarena ने iPhone X के पार्ट्स की लागत और निर्माण खर्चे जोड़ने के बाद बताया है कि कंपनी हर iPhone X के जरिए लगभग दोगुने से ज्यादा दाम पर बेचेगी। जी हां, GSM arena के मुताबिक iPhone X की कुल लागत 412.75 डॉलर (लगभग 35000 रुपए) है।

GSM arena के मुताबिक,  चीन के फोन जानकारों ने iPhone के लेटेस्ट मॉडल की जांच की है। उनके मुताबिक, iPhone X में सबसे महंगा पार्ट इसका डिस्प्ले है।  सैमसंग द्वारा बनाया गया इसका 5.8 इंच OLED पैनल 80 डॉलर का है। इसके डिस्प्ले की कीमत किसी भी अन्य पार्ट से कई ज्यादा महंगी है। 256GB के लिए इसकी NAND मैमोरी की कीमत 45 डॉलर है। वहीं, रैम की कीमत इसकी आधी, यानि सिर्फ 24 डॉलर है।

 Apple ने अपने नए iPhone में बायोनिक चिपसेट की घोषणा की थी। इसे TSMC द्वारा उनकी 10nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। इसके एक चिपसेट की कीमत 26 डॉलर है। इस पर इस्तेमाल किए गए क्वालकॉम के मॉडेम की कीमत 18 डॉलर और उससे अधिक है। Apple iPhone X प्रोडक्शन की लागत लगभग 412.75 डॉलर आंकी गई है। इसका 3D सेंसर भी महंगा है। इसकी कीमत 25 डॉलर है। इसे फ्रंट पैनल के ग्लास के पीछे लगाया गया है, जो 18 डॉलर का है।

सभी पार्ट्स की लागत को जोड़ा जाए तो iPhone के इस मॉडल की कीमत एन्ड प्राइज जितनी ज्यादा नहीं होगी। लेकिन इस कीमत में मैन्युफैक्चरिंग, लोजिस्टिक्स और R&D की कीमत जुडी हुई नहीं है। बता दें, iPhone X 27 अक्टूबर से प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसकी शिपिंग 3 नवंबर से शुरू होगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com