नई दिल्ली: ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट एक बार फिर सेल लगाने जा रही है. द बिग बिलियन डेज (The Big Billion Days) नाम से शुरू की जा रही यह सेल 20 से लेकर 24 सितंबर के बीच लगेगी. फ्लिपकार्ट स्मार्टफोनों की कुल ऑनलाइन बिक्री में 50% हिस्सेदारी हासिल करने के लक्ष्य को लेकर चल रही है.
अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी अमेजन डॉट इन से आगे बढ़त बनाने के लिए कंपनी का लक्ष्य है कि इस त्योहारी मौसम में ऑनलाइन बेचे जाने वाले प्रत्येक दो स्मार्टफोन में से एक की बिक्री उसके मंच से हो. बीबीडी 2017 के नाम से शुरू की जा रही इस सेल को लेकर कंपनी का कहना है कि वह इस बार मोबाइल, लैपटॉप, कैमरे और टीवी की बिक्री के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आ रही है.
20 तारीख से शुरू होने वाली इस सेल में घर के बाकी सामानों, फैशनेबल कपड़ों, फर्नीचर और ऐक्सेसरीज को भी सेल में शामिल किया जाएगा. वहीं एसबीआई के डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को शॉपिंग के वक्त इनके इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी डिस्काउंट भी दिया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि कुछ खास एक्सक्लूसिव प्रॉडक्ट्स पर बिड ऐंड विन का ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
बजाज फिनसर्व एंड क्रेडिट कार्ड के उपयोग पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा. फोनपे के जरिए खरीददारी पर 10 फीसदी कैसबैक मिलेगा. यह सुविधा केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगी जो सामान की कीमत फोनपे के जरिए चुकाएंगे.
कंपनी ने अपनी इस सेल को लेकर टैग लाइन दी है- अब मंहगाई नहीं बचेगी. कंपनी ने अपनी सेल को दो भागों में बांटा है. 20 से 24 सितंबर तक फैशन, टीवी और अप्लायेंसेस और होम व फर्नीचर का सामान सेल में मिलेगा. 21 से 24 सितंबर के बीच मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऐक्सेसरीज की सेल लगेगी.