इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने कहा कि इस्लामिक स्टेट द्वारा 39 भारतीयों का अपहरण करने के मामले में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। न्यूज एजेंसी को दिये इंटरव्यू में अल अबादी ने कहा कि अभी तक जांच जारी है लेकिन मैं इस पर कोई भी बयान नहीं दे सकता।
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मजदूरों के परिवार से जुलाई में कहा था कि मजदूर मोसुल के उत्तर-पश्चिम में बदूश जेल में हो सकते हैं, जिसे इराकी सेना ने आईएस के चंगुल से मुक्त करा लिया है।अपहरण किये गये ज्यादातर भारतीय उत्तरी भारत से हैं जिन्हें इराकी निर्माण कंपनी द्वारा नियोजित किया गया था।
आपको बता दें कि इराकी सेना ने जुलाई में मोसुल में 9 महीने बाद आईएस पर जीत दर्ज की थी।