New Delhi: भले ही सलमान कई एक्ट्रेसेस के साथ रिलेशनशिप में रहे हों, फिर भी कहलाते सिंगल ही हैं। इंडस्ट्री के कुछ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स की बात करें तो शादी के बाद तलाक और कई रिलेशनशिप्स में रहने के बावजूद भी वो सिंगल ही कहलाते हैं।
आज हम उन्हीं कुछ लोगों का जिक्र करेंगे और आपको बताएंगे कि किस किस ने अपनी जिंदगी में क्या क्या किया किया औक किस वजह है वो चर्चा में रहे। फरहान की पहली पत्नी रिया जैन थीं। मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी से इनका दूसरा तलाक भी चर्चा में रहा। अदिति राव हैदरी से अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी। फिलहाल ये भी सिंगल हैं। पहले आरती बजाज और फिर कल्कि कोचलिन के साथ इनकी शादी और तलाक ने सुर्खियां बटोरी। फिलहाल ये अपनी उम्र से 21 साल छोटी शुभ्रा शेट्टी को डेट करने की वजह से चर्चा में आए हैं।
फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा की पहली पत्नी रेनू सलूजा की मृत्यु और दूसरी पत्नी सुष्मिता मुखर्जी से तलाक हो चुका है। एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह से लंबा अफेयर होने के बाद ब्रेकअप हुआ। फिलहाल वे सिंगल हैं।