पूरी दुनिया में चाय पीने वाले लोगो की कमी नहीं है सभी लोग अलग-अलग स्वाद की चाय पीना पसंद करते है. लेकिन क्या आप जानते है की काली चाय पीने से आपको कई तरह के फायदे है,अगर नहीं तो आज हम आपको बताएँगे की काली चाय पीने से क्या-क्या फायदे है. काली चाय पीने से दिमाग एक दम स्वस्थ तरोताजा रहता है आपकी यादाश्त को भी बढाती है साथ में काली चाय पीने से, पहले से ज्यादा सतर्क सक्रीय हो जायेंगे. काली चाय पीने से दिल की बिमारी भी नहीं होती है क्योकि फ्लेवेनॉयड्स एलडीएल कोलेस्ट्रॉ को कम करता है साथ में ब्लड के जमने की प्रक्रिया को भी कम करने में हमारी मदद करती है.
ये महिलाओ में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना को रोकती है मुँह के कैंसर को भी रोकती है. काली चाय पीने से त्वचा से रिलेटेट रोग भी ख़त्म हो जाते है खासतौर पर संक्रमण रोग से बचाती है. रोजाना काली चाय पीने से आप भी ज्यादा एनर्जी फील करेंगे आपके मष्तिक शरीर में एनर्जी निरंतर रहेगी.
काली चाय से मोटापा भी कम होता है आप फिट रहते है क्योकि इसमें फेट बहुत ही काम मात्रा में होता है जिसकी वजह से आपका वजन धीरे-धीरे कम होने लगता है. काली चाय में जो कैफीन मिला होता है वो कॉफी या कोला के मुकाबले से ज्यादा फायदेमंद होता है जिससे आप भी तंदुरुस्त रहते है.