जम्मू: पाकिस्तान ने देर रात जम्मू के अरनिया सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया. फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हुआ है. जवान का नाम बिजेन्दर बहादुर सिंह है. वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. देर रात 12.30 बजे के आसपास यह फायरिंग शुरू हुई थी. फायरिंग हैवी मॉर्टार से हुई. बीएसएफ भी लगातार फायरिंग का जवाब दे रही है. इसमें दो जवान घायल हुए हैं.
पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को भी जम्मू एवं कश्मीर के पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की थी और मोर्टार दागे. पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की खबरें राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर से भी आई थीं.
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अपने ही परिवारिक रंजिश का शिकार हुआ ये पुलिस इंस्पेक्टर, कर ली खुदखुशी
पाकिस्तान की ओर संघर्षविराम का उल्लंघन उस समय किया गया जब कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकी को मार गिराया. सुरक्षाबलों ने नौगाम के अरीगाम इलाके में अबू इस्माइल और उसके एक साथी को मुठभेड़ में मार गिराया. इस्माइल लश्कर-ए-तौयबा का टॉप कमांडर था और उसी ने अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की पूरी साजिश रची थी. इसी साल 10 जुलाई को लश्कर-ए-तौयबा के आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला किया था. इस हमले में आठ तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी. सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसे सुरक्षाबलों की बड़ी उपलब्धि बताया है.