इराक के नासीरिया शहर के पास हुए हमलों में करीब 52 लोगों की मौत हो गई है, इसमें ईरानी नागरिक शामिल हैं. यह हमला बंदूकधारियों और आत्मघाती कार बम हमलावरों की ओर से किया गया था. हमले के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि हमले के दौरान हमलावरों ने रेस्टोरेंट में गोलीबारी की और फिर एक सुरक्षा चौकी के पास कार को उड़ा दिया।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: जेल राज्यमंत्री को जेल अधीक्षक ने पकड़ाया 50,000 रुपए की रिश्वत, और फिर…!
आत्मघाती हमले को लेकर धीकार प्रांत के उप स्वास्थ्य प्रमुख अब्दुल हुसैन अल जबरी ने बताया कि हमले में 52 लोग मारे गए और 91 लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने आगाह किया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़े: #UP: यमुना में डूबी नांव 22 लोगों की मौत, सरकार ने का 2 लाख मुआवजे का एेलान
आईएस ने अपनी दुष्प्रचार एजेंसी अमाक के जरिए जारी बयान में कहा कि कई आत्मघाती हमलावरों ने एक रेस्तरां और एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया। वरिष्ठ प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारी जसीम अल खालिदी ने पहले बताया कि हमलों में 87 लोग घायल हुए। पहला हमला एक रेस्तरां के निकट हुआ और इसके कुछ देर बाद इलाके में एक सुरक्षा चौकी को कार बम के जरिए निशाना बनाया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal