अक्षय कुमार इनदिनों काफी व्यस्त चल रहे है। बैक टू बैक अक्षय की तीन फिल्में रिलीज होने वाली है। वहीं खबरों की माने तो अक्षय का साले बहुत जल्द फिल्मों में एंट्री लेने वाले है।
ये भी पढ़े: अभी-अभी: जारी हुई फर्जी बाबाओं की लिस्ट, निर्मल बाबा सहित इन बड़े-बड़े बाबाओं के भी हैं नाम
आपको बता दें अगर आपको ऐसा लगता है कि ये डिंपल कपाड़िया के बेटे है तो ऐसा नहीं है बल्कि उनकी बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे हैं। सिंपल के बेटे का नाम करण हैं जोकि 24 साल का हैं। बता दें कि करण टोनी डिसूजा की फिल्म में नजर आएंगे। बता दें, टोनी डिसूजा के साथ अक्षय कुमार ने फिल्म ‘ब्लू’ और ‘बॉस’ में काम किया था। टोनी और अक्षय एक दुसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। शायद यही वजह हैं की, अक्षय टोनी के प्रोड्क्शन से करण को बॉलीवुड में एंट्री दिलवाने जा रहे हैं। 
करण ने दिए इंटरव्यू में बताया, ‘बचपन में मैं बहुत शर्मीला सा लड़का था। उस वक्त शायद किसी ने नहीं सोचा होगा की मैं फिल्मों में भी एक्टिंग के बारे में सोच सकता हूं। लेकिन जब 14 साल की उम्र में मैंने अक्षय और अपनी मौसी डिंपल कपाड़िया को बताया की वो भी फिल्मों में एक्टिंग करिअर करना चाहते हैं तो, उन्होंने ने मुझे बहुत सपॉर्ट किया। 
ये भी पढ़े: #Breaking: जब PM के बोल- गंदगी फैलाने वालों को ‘वंदे मातरम’ बोलने का हक नहीं
करण ने आगे इंटरव्यू में कहा, ‘बॉलीवुड में एक्टिंग करियर बनाना बहुत कठिन हैं। इसके लिए तुम्हें काफी मेहनत करनी होगी। मैं बचपन में काफी मोटा था लेकिन एक्टिंग करियर के लिए मैंने अपना खूब वजन कम किया हैं। करण ने आगे कहा, ‘मैंने बॉलीवुड में किस्मत आजमाने के लिए कुछ ऑडिशन दिए हैं लेकिन उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि कई लोगों को मुझमें एक्टर बनने की प्रतिभा नहीं। इतने रिजेक्शन को झेलने के बाद मुझे इसकी काफी अहमीयत है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal