इस साल की शुरूआत में iVoomi ने भारतीय बाजार में एंट्री ली थी, तब कंपनी ने Me 1 और Me 1+ जैसे एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए दो नए बजट स्मार्टफोन iVoomi Me 3 और Me 3s को लॉन्च कर दिया है. इनकी कीमत क्रमश: 5,499 रुपये और 6,499 रुपये रखी गई है. ग्राहक फ्लिपकार्ट से इसे मिडनाइट ब्लैक, शैंपेन गोल्ड और टील ब्लू कलर में खरीद पाएंगे.
iVoomi Me 3 और Me 3s दोनों ही स्मार्टफोन्स में डुअल सिम 4G VoLTE सपोर्ट दिया गया है. दोनों में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2-इंच HD IPS (720×1280) डिस्प्ले दिया गया है. इन स्मार्टफोन्स की USP इनका डिस्प्ले ही है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक अनब्रेकेबल हैं. Me 3 और Me 3s दोनों ही एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है और इनमें 64-bit क्वॉड-कोर MediaTek MT6737 प्रोसेसर दिया गया है.
iVoomi Me 3 और Me 3s में अंतर स्टोरेज और कैमरा डिपार्टमेंट में है. Me 3 में 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, वहीं Me 3s में 3GB रैम के साथ 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. दोनों के इंटरनल स्टोरेज को कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे की बात करें तो Me 3 के रियर और फ्रंट दोनों में ही 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. दूसरी तरफ Me 3s के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सभी कैमरों में फ्लैश और ब्यूटी मोड सपोर्ट मौजूद है. दोनों फोन्स के रियर कैमरों में ऑटोफोकस, HDR और पैनॉरोमा का विकल्प मौजूद है.
Me 3 और Me 3s दोनों में टर्बो बैटरी पॉवर सेवर और फास्ट चार्जिंग सपोर्चट के साथ 3000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Bluetooth 4.0, OTG और माइक्रो-USB सपोर्ट मौजूद है.