सोनी के पॉपुलर टीवी शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ के ऑफ एयर होने के बाद देव और सोनाक्षी के फैंस काफी मायूस थे. लेकिन उनके फैंस के लिए राहत भरी खबर है कि जल्द ही यह शो दोबारा छोटे पर्दे पर वापसी करने वाला है. इस शो के अचानक ही बंद होने की खबर जैसे ही फैंस तक पहुंची थी उन्होंने सोशल मीडिया पर मेकर्स से शो बंद ना करने की अपील की थी. पब्लिक डिमांड पर मेकर्स ने शो को दोबारा वापस लाने का फैसला किया है.
‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ के सितंबर 11 या 18 से ऑन एयर होने की खबरें हैं. मेकर्स का कहना है उम्मीद है शो को अब पहले से ज्यादा सफलता मिलेगी. हम स्टोरीलाइन में बदलाव नहीं कर रहे हैं. हम शूटिंग वहीं से शुरू करेंगे जहां से खत्म की थी. शो की स्टारकास्ट में भी कोई बदलाव नहीं आएगा. हालांकि शो की टाइमिंग अभी फिक्स नहीं हुई है. लेकिन मेकर्स को उम्मीद है कि शो की पब्लिक डिमांड को देखते हुए इसे प्राइम टाइम स्लॉट दिया जाएगा.
पिता और बेटी के इस दर्द को सुनते ही छलक जाएंगे आपके आंसू… एक ऐसा
बता दें, यह शो 25 अगस्त को बंद हो गया था. अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की वजह से इस शो को ऑफ एयर किया गया था. शो के दोबारा से वापसी करने की खबर से पूरी स्टारकास्ट की खुशी का ठिकाना नहीं है. इस शो में शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिस लीड रोल में हैं. जोकि देव और सोनाक्षी का किरदार निभा रहे हैं. दर्शकों को देव और सोनाक्षी की खट्टी मीठी लव स्टोरी बेहद पसंद आई थी. फैंस को उनकी ऑन एयर केमिस्ट्री तो भाई ही लेकिन खबरें यह भी हैं कि यह दोनों असल जिंदगी में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal