चीन और भारत के बीच जो मौजूदा हालात हैं, उसे देखते हुये देश के नैस्त्रेदमस कहे जाने वाले ज्योतिषाचार्य संतबेतरा अशोक ने अब तक की सबसे बड़ी भविष्यवाणी की है.
उनके अनुसार चीन अगर भारत पर आक्रमण करता है तो वो होगा जो चीन ने सपने में भी सोचा भी नहीं होगा. ज्योतिषाचार्य ने दावा किया है कि पाकिस्तान का साथ देकर चीन ने मुसीबत मोल ली है. पाक का साथ देना ही चीन के विघटन का कारण बनेगा और अगर भारत पर हमला होता है तो चीन के 14 पड़ोसियों में से 9 देश चीन पर हमला कर देंगे और चीन नौ फ्रंट पर युद्ध नहीं कर पाएगा.
चीन की भारत को नसीहत, BRICS समिट में न उठाएं पाकिस्तानी आतंकी संगठनों का मुद्दा
क्या है ज्योतिषाचार्य संतबेतरा अशोक के दावे !!
- अगर चीन और भारत के बीच युद्ध हुआ तो चीन के नौ टुकड़े हो जाएंगे.
- ज्योतिषाचार्य ने ये भी दावा किया है कि कैसे भारत पर एक न्यूक्लियर वार का खतरा मंडरा रहा है.
- साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चीन के लिए बैडलक है, मनहूस है. पाकिस्तान की वजह से चीन बर्बाद हो जाएगा
होंगे 9 टुकड़े, टीवी चैनलों पर भी हो रही चर्चा !!
चीन और भारत के बीच जो मौजूदा हालात हैं, उसे देखते हुये देश के नैस्त्रेदमस कहे जाने वाले ज्योतिषाचार्य संतबेतरा अशोक ने अब तक की सबसे बड़ी भविष्यवाणी की है. उनके अनुसार चीन अगर भारत पर आक्रमण करता है तो वो होगा जो चीन ने सपने में भी सोचा भी नहीं होगा. ज्योतिषाचार्य ने दावा किया है कि पाकिस्तान का साथ देकर चीन ने मुसीबत मोल ली है. पाक का साथ देना ही चीन के विघटन का कारण बनेगा और अगर भारत पर हमला होता है तो चीन के 14 पड़ोसियों में से 9 देश चीन पर हमला कर देंगे और चीन नौ फ्रंट पर युद्ध नहीं कर पाएगा.
तो आखिर क्या होने वाला है चीन के साथ, जानने के लिए देखिये ये वीडियो !!
क्या है ज्योतिषाचार्य संतबेतरा अशोक के दावे !!
- अगर चीन और भारत के बीच युद्ध हुआ तो चीन के नौ टुकड़े हो जाएंगे.
- ज्योतिषाचार्य ने ये भी दावा किया है कि कैसे भारत पर एक न्यूक्लियर वार का खतरा मंडरा रहा है.
- साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चीन के लिए बैडलक है, मनहूस है. पाकिस्तान की वजह से चीन बर्बाद हो जाएगा.
आखिर क्या है भविष्यवाणी का सच !!
बता दें कि ज्योतिषाचार्य को न तो इंटरनेशनल पोलिटिक्स की जानकारी है और न ही सामरिक रणनीति की समझ है. जब हमने चीन के टुकड़े होने की बातें सुनी तो इसमें कई गलतियां नजर आई. उन्होंने अगल-अलग देशों की भौगोलिक स्थिति बताई वो सरासर गलत है.
- उन्होंने भारत पाकिस्तान नेपाल भुटान को साउथ इस्ट एशिया में बता दिया है जबकि ये साउथ एशिया में है.
- उन्होंने साउथ कोरिया, जापान और फिलीपींस को नार्थ इस्ट का देश बता दिया है जबकि ये सब फार इस्ट और साउथ इस्ट एशियन कंट्री हैं.
- उन्होंने अपनी भविष्यावाणी के दौरान नवाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बताया जबकि हकीकत ये है कि उन्हें अब हटा दिया गया है.
- इन गलतियों से दो बातें सिद्ध होती है. एक ये कि इनकी भविष्यवाणियों का हकीकत से कोई रिश्ता नहीं है और दूसरा ये कि ज्योतिषाचार्य उन विषयों पर भविष्यावाणी कर रहे हैं जिसकी जानकारी उन्हें बिल्कुल ही नहीं है.