तीन साल पूरे कर चुकी मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल होने वाला है. गुरुवार शाम को कई मंत्रियों ने इस्तीफे की झड़ी लगा दी. राजीव प्रताप रूडी, कलराज मिश्र, महेंद्र नाथ पांडेय के इस्तीफे हो गए हैं, वहीं कई मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश की है. लेकिन अब सभी की नजर है कि टीम मोदी में किसकी एंट्री होगी, कहा जा रहा है कि इस बार के फेरबदल में काफी नए चेहरे आ सकते हैं.
इनकी छुट्टी तय!
कहा जा रहा है कि जलमंत्री उमा भारती, राजीव प्रताप रूडी, संजीव बालियान, फग्गन सिंह कुलस्ते की छुट्टी की जा रही है. वहीं यूपी से वरिष्ठ मंत्री कलराज मिश्र का भी हटना तय है. कलराज मिश्र को किसी राज्य का गवर्नर बनाया जा सकता है.
गलती से छात्रा के खाते में आए 6 करोड़ रुपए, मजे से की पार्टी, लिया स्मार्टफोन और फिर….
मंत्रिमंडल में कुछ मंत्री ऐसे हैं जिनके काम से पीएम मोदी काफी खुश हैं. इन मंत्रियों में पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और प्रकाश जावड़ेकर शामिल हैं. फिलहाल जावड़ेकर के पास मानव संसाधन मंत्रालय, धर्मेंद्र प्रधान के पास पेट्रोलियम मंत्रालय और पीयूष गोयल के पास ऊर्जा मंत्रालय का जिम्मा है.
इन मंत्रालय में सबसे बड़ा बदलाव!
पिछले काफी समय से देश के बाद कोई स्थाई रक्षामंत्री नहीं है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस फेरबदल में नया रक्षामंत्री मिलेगा, वहीं साथ में ही रेलमंत्री सुरेश प्रभु से रेल मंत्रालय छीना जा सकता है. परिवहन मंत्री को रेलमंत्रालय दिया जा सकता है, रेलवे को परिवहन मंत्रालय के साथ जोड़ा भी जा सकता है.
मोदी कैबिनेट में कई नए चेहरों की एंट्री होने की चर्चा हो रही है. इन नामों में बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव, बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह, बीजेपी सांसद प्रहलाद जोशी की एंट्री संभव है. वहीं कई सहयोगियों को भी नए कैबिनेट में जगह मिल सकती है.AIADMK के एम. थंबीदुरई को मंत्री बनाया जा सकता है, जिससे बीजेपी तमिलनाडु की राजनीति में एंट्री कर सकती है. वहीं नए साथी जेडीयू की ओर से RCP सिंह को मंत्री पद मिल सकता है. वहीं कहा जा रहा है कि संगठन में अच्छे काम का ईनाम राममाधव को भी मंत्री पद के तौर पर मिल सकता है.
मिलेंगे 5 नए राज्यपाल!
केंद्र सरकार जल्द ही नए राज्यपाल के नामों का भी ऐलान कर सकती है. कलराज मिश्र को राज्यपाल बनाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ इस मुद्दे पर बैठक भी की थी.