लसिथ मलिंगा ने अपने भविष्य को लेकर किया बड़ा खुलासा...
Sri Lanka cricket captain Lasith Malinga addresses a press conference during the ICC World Twenty20 cricket tournament at The Sher-e-Bangla National Cricket Stadium in Dhaka on April 5, 2014. AFP PHOTO/Prakash SINGH

लसिथ मलिंगा ने अपने भविष्य को लेकर किया बड़ा खुलासा…

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वो साल 2023 तक क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। मलिंगा के इस बयान को जानकर कई लोग हैरान है तो कई लोगों ने खुशी जाहिर की है। वैसे पिछले कुछ समय से मलिंगा की फिटनेस पर सवाल उठते रहे हैं। वो चोटों से जूझे और कई बार टीम से बाहर भी हुए। अब मलिंगा ने 2023 तक खेलने की बात कहकर ‘यॉर्कर’ मारी है।

चौथे वनडे में शारदुल ठाकुर को टीम की प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं कोहली

लसिथ मलिंगा ने अपने भविष्य को लेकर किया बड़ा खुलासा...

 स्लिंगा मलिंगा ने कहा, ‘मैं चोट की वजह से 19 महीने तक क्रिकेट से दूर रहा। वापसी करने के बाद मैंने सिर्फ दो सीरीज ही खेली। अब मुझे महसूस हो रहा है कि मैं बेहतर होते जा रहा हूँ। मैं अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहा हूँ। मुझे 10 ओवर करने में भी कोई परेशानी नहीं हो रही है। मैं 2023 तक खेलने के लिए तैयार हूं।’

 

बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ गुरुवार को चौथे वन-डे में लसिथ मलिंगा श्रीलंका की कमान संभालेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि श्रीलंका के वन-डे कप्तान उपुल थरंगा पर दो मैच का बैन लगा है जबकि तीसरे वन-डे में कप्तानी करने वाले चमारा कपूगेदरा पीठ दर्द की समस्या के कारण मौजूदा सीरीज से बाहर हो गए हैं। 
 

मलिंगा को कप्तानी का अनुभव हासिल है। उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में श्रीलंका की कप्तानी की है। बता दें कि मलिंगा श्रीलंका के 21वें वन-डे कप्तान होंगे। लसिथ मलिंगापर दबाव भी बहुत होगा क्योंकि उन्हें हर हाल में अपनी टीम को चौथे वन-डे में जीत दिलाना होगी। अगर श्रीलंका चौथे वन-डे में जीत नहीं पाया तो फिर 2019 वर्ल्ड कप के लिए वो सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाएगा।
 

मलिंगा के पास अपने वन-डे करियर का 300वां वन-डे विकेट लेने का मौका भी रहेगा। उनके लिए इससे बेहतर और क्या होगा कि अपनी कप्तानी में ही 300 विकेट लेने के स्पेशल क्लब में शामिल हो। बहरहाल, चौथे वन-डे से पहले मलिंगा ने कहा है कि उनकी टीम पर कोई दबाव नहीं है। अब देखना होगा कि मलिंगा अपनी बात को साबित करने के लिए चौथे वन-डे में कमाल का प्रदर्शन करते हैं?

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com