अब कंगारू पेसर हेजलवुड नहीं आएंगे भारत, मांसपेशियों में आया खिंचाव... जिसे हुआ

अब कंगारू पेसर हेजलवुड नहीं आएंगे भारत, मांसपेशियों में आया खिंचाव… जिसे हुआ

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान पसलियों की मांसपेशियों में खिंचाव आया है. मैच के तीसरे दिन लगी इस चोट के कारण हेजलवुड बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे.अब कंगारू पेसर हेजलवुड नहीं आएंगे भारत, मांसपेशियों में आया खिंचाव... जिसे हुआ18 साध्वियों ने CBI से कहा- हर रात नई लड़किया बुलाता था राम रहीम, और गुफा से बुरी हालत में आती थी…

तीसरे दिन के दूसरे ओवर में गेंदबाजी के दौरान हेजलवुड की मांसपेशियों में खिंचाव आया. हेजलवुड काफी तकलीफ में दिख रहे थे, जिसके बाद एश्टन एगर ने ओवर पूरा किया. हेजलवुड के तेज गेंदबाजी साझेदार पैट कमिंस ने कहा कि हेजलवुड ने पिछले 30 टेस्ट में से एक को छोड़कर सभी में खेला है. वे टीम का अहम सदस्य हैं.

ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर पांच वनडे की सीरीज खेलनी है. पहला वनडे 17 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी होगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com