New Delhi: MUMBAI: शुक्रवार से 200 रुपये का नोट कई ATM से निकलेगा, लेकिन नोट निकालने के लिए भी बहुत ATM मशीनों को भी नोट के हिसाब से सेट करना होगा।उत्तर कोरिया ने फिर दागे 3 मिसाइल, अमेरिका ने बताया-सभी हुए फल
RBI ने गुरुवार को बताया कि अब मार्केट में एक नया नोट आने से बड़े नोट से होने वाली दिक्कते कम होगी और साथ ही लोगों को 2000 का नोट चेंज कराने में भी ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। RBI ने बताया कि नया पीले कलर का नोट रेनार्ड सीरीज का होगा।
रेनार्ड सीरीज फ्रांसीसी सेना के इंजीनियर चार्ल्स रेनार्ड के द्वारा शुरू की गई फेवरेट नबंरों की एक प्रणाली है। सीरीज के नोटों में उद्योगों का डिजाइन भी बना है, नया नोट नोटबंदी के बाद से लोगों को हुई नोटों की दिक्कत को भी दूर करने में मदद करेगा ।
RBI ने बताया कि दुनिया में कई देश रेनार्ड सीरीज के अलग-अलग नोटों का प्रयोग करते हैं, इस सीरीज के नोटों पर अगला नंबर दो बार या 2 और आधे से पहले का नंबर होता है । इस नए नोट का फायदा ये होगा कि नोट को चेंज कराने में भी आसानी होगा । नए नोट को चेंज कराने का रेसियो अधिकतम तीन बार होगा
भारत में अब तक एक, दो, पांच, दस, बीस, पचास, सौ, पांच सौ, और दो हजार की सीरीज के नोट ही चलते आ रहे हैं, जिसमें 200 की सीरीज छूट रही थी, तो अब 200 के नोट आने से यह कमी भी दूर हो जाएगी ।