कल पूरा दिन मीडिया में एक ही खबर छाई रही बाबा राम रहीम की लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर छिप गयी जिसने पूरी आप पार्टी में हाहाकार मचा दिया.बाबा राम रहीम पर आए फैसले से ज्यादा आप पार्टी अपने ऊपर हुई इस कड़ी करवाई से दुखी थी,मोदी सरकार ने फिर दिखाया दम कोई नहीं कानून से ऊपर जो गलत करेगा वो भरेगा !ट्रम्प की बड़ी धमकी पर बाजवा बोले-नहीं चाहिए अमेरिका से कोई मदद… बस अब हमारी
जैसा की सभी जानते हैं इस समय आप पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री के ऊपर गंभीर आरोप लगे हुए हैं .जिस तरह के काले कारनामे उन्होंने किये हैं पूरा देश उससे सन्न हो गया था.यहाँ तक की आयकर विभाग पहले ही बेनामी संपत्ति कानून के तहत जैन की करोड़ों की संपत्ति को अटैच करने का आदेश जारी कर चुका है.पर केजरीवाल की नजर में अभी भी वो भ्रष्ट आदमी एक तरह से निर्दोष ही है बरना अब तक कोई न कोई कड़ी करवाई हो ही जाती.
जानिए ऐसा क्या हुआ कल जो उड़ गयी केजरीवाल की नींद.कल बाबा राम रहीम के चकर में ये सबसे बड़ी खबर मीडिया में नहीं आ पाई थी.
दरअसल सत्येंद्र जैन की स्वामित्व वाली कंपनी मंगलायतन प्रोजेक्ट्स, पारस इंफोसॉल्यूशंस और अकिंचन डेवलपर्स में हवाला के मार्फत करोड़ों रुपए उनके दिल्ली सरकार में मंत्री बनने के बाद भी आए थे. सीबीआइ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामले की जांच कर रही है.
इस मामले में पहले ही प्रारंभिक जांच का मामला दर्ज कर लिया गया था. अब ऐसा ही हुआ है और सीबीआइ ने मामला दर्ज कर लिया है. केजरीवाल के इस मंत्री पर वित्त वर्ष 2015 के दौरान 4.63 करोड़ रुपए के धन शोधन का भी आरोप है।