साध्वी रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सीबीआई कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद समर्थकों ने उपद्रव शुरू कर दिया है. पंजाब हरियाणा में समर्थक बेकाबू हो गए हैं. कोर्ट परिसर के बाहर राम रहीम के समर्थकों की पत्थर बाजी में एबीपी न्यूज़ के कैमरा मैन भी घायल हुए हैं.
- पंचकूला में राम रहीम समर्थकों ने सौ से ज्यादा गाड़ियां फूंकी. पंचकूला में पिछले एक घंटे से हिंसा हो रही है.
- हिंसा के बाद दिल्ली और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी किया गया. उन सभी राज्यों में नजर रखी जा रही है जहां राम रहीम के समर्थक हैं.
-
TV पर चल रही थी ब्लू फिल्म, बिस्तर पर रखी थी रिवाल्वर और पूरी रात बाबा रहीम करते रहे…
- पंचकूला में रामरहीम समर्थकों ने कई गाड़ियां फूंकी, दमकल की कई गाड़ियों में भी आग लगाई. पंचकूला में हवाई फायरिंग की भी खबरें आ रही हैं.
- पंजाब के भटिंडा, मनसा और फिरोजपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
- राम रहीम के समर्थकों ने पंजाब में पुलिस पर पथराव किया है. पंजाब में मलोट और मनसा रेलवे स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया है. पुलिस आंसू गैस और हवाई फायरिंग के जरिए उपद्रवी समर्थकों को काबू करने की कोशिश कर रही है. राम रहीम समर्थक आंसू गैस के गोले वापस पुलिस की ओर फेंक रहे हैं.
- समर्थक पुलिस समेत मीडिया को भी निशाना बना रहे हैं. कई न्यूज़ चैनलों की ओबी वैन को आग के हवाले कर दिया गया है. शिमला हाई पर भी गुरमीत समर्थक उपद्रव मचा रहे हैं. हाईवे पर कारों को को तोड़ा जा रहा है.
क्या है पूरा मामला ?
साल 2002 में गुरमीत राम रहीम पर साध्वियों के यौन शोषण के आरोप लगे थे. इसके बाद इसकी जांच हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी थी. एक साध्वी ने राम रहीम पर यौन शौषण का आरोप लगाते हुए एक पत्र मीडिया, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, पीएम के नाम जारी किया था. इसके बाद हाई कोर्ट ने 24 सितंबर 2002 को सीबीआई को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था.