मेरठ में 42 लोगों को स्वाइन फ्लू

मेरठ में 42 लोगों को स्वाइन फ्लू, अबतक 8 की मौत, जानें इससे कैसे बचें

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 42 लोगों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हो चुकी है, इनमें से आठ लोगों की स्वाइन फ्लू के कारण मौत हो चुकी है. प्रशासन ने सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि स्वाइन फ्लू के किसी भी मरीज़ को भर्ती करने से मना न किया जाए. प्रशासन के मुताबिक स्वाइन फ्लू की दवाओं की जिले में कोई कमी नहीं है.मेरठ में 42 लोगों को स्वाइन फ्लू

जिला चिकिसक अधिकारी राजकुमार ने बताया, ‘’स्वाइन फ्लू के लिए अलग वॉर्ड है. उसमें स्वाइन फ्लू से पीड़ितों को ही रखा जा रहा है. अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी मरीज को भर्ती करने से मना न किया जाए.’’

अभी-अभी: बेंगलुरू में बादल फटे, बारिश ने तोड़ा 100 साल पुराना रिकॉर्ड

मरीजों की मौत के बाद हंगामा

वहीं कल मेरठ के मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू से तीन लोगों की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए.

लोगों का आरोप था कि स्वाइन फ्लू वार्ड में मरीजों का उपचार ठीक से नहीं किया जा रहा है. डॉक्टर लापरवाही बरत रहे हैं. लोगों की मांग है कि जिन डॉक्टर और कर्मचारियों की इलाज में लापरवाही रही हैस उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

क्या है स्वाइन फ्लू-

डॉक्टर्स का कहना है कि स्वाइन फ्लू फैलने वाली रेस्पि‍रेटरी डिजीज़ है जो वायरस के टाइप A स्ट्रेन से होता है. वायरस शरीर में दूषित सांस लेने से और गंदे हाथ, आंख, मुंह या नाक पर लगाने से हो सकता है.

स्वाइन फ्लू के लक्षण-

स्वाइन फ्लू के लक्षण वायरल फीवर जैसे ही होते है लेकिन इसका इफेक्ट बहुत ज्यादा होता है और मरीज को तेज बुखार, गला खराब, सुस्त जैसा लगता है. कुछ मरीजों को जी मिचलाना जैसे और डायरिया के लक्षण भी महसूस होते है और गंभीर मामलों में निमोनिया या ऑर्गन फेल्योर होने की आंशका हो सकती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com