चीन के एक रेस्टोरेंट के ऑफर ने दुनियाभर में खाने के शौकीनों के दिल के तार भी बजा दिए हैं। यहां का ऑफर सुनकर भीड़ इस जोश के साथ बढ़ती जा रही है, मानो जन्नत नसीब होने वाली है। वैसे, कुछ ऐसा ही मामला भी है। हांगजू इलाके के मॉल में ट्रेंडिंग श्रिम्प रेस्टोरेंट ने ऑफर दिया है कि यहां आने वाली महिलाओं के ब्रा का साइज जितना बड़ा होगा, उन्हें डिस्काउंट भी उतना ही बड़ा मिलेगा।
हालांकि यह मामला विवादों में भी आ गया है। स्थानीय लोगों ने खुले में लगे रेस्टोरेंट का विज्ञापन देखने के बाद शिकायत की है। इस विज्ञापन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस विज्ञापन पर लिखा है, ‘पूरा शहर ब्रेस्ट देखना चाहता है। जिस महिला के ब्रा जितने बड़े होंगे, डिस्काउंट भी उतना ही बड़ा मिलेगा।’ विज्ञापन पर कार्टून के जरिए महिला की आकृति उकेरी गई है।
ब्रा के साइज के हिसाब से उस पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में भी साफ-साफ लिखा गया है। हालांकि शिकायत दर्ज कराने वालों का कहना है कि यह विज्ञापन अश्लील और महिलाओं के खिलाफ है।
OMG! एक रात में 4000 मच्छर मार देता है ये शख्स, शराब पिलाकर…
इस विज्ञापन को एक अगस्त को लगाया गया, लेकिन विरोध के बाद इसे हटा दिया गया है। वहीं, ट्रेंडिंग श्रिम्प रेस्टोरेंट के मैनेजर का कहना है कि यह सिर्फ प्रमोशन की तरकीब थी। इससे ग्राहकों की संख्या में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कुछ ऐसी लड़कियां भी आईं, जिन्हें अपने ब्रा के साइज पर गर्व था। उन्हें डिस्काउंट भी दिया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं या लड़कियों को डिस्काउंट देने के लिए रेस्टोरेंट ने लेडी वेट्रेस भी लगाईं, ताकि महिलाओं को पुरुष वेटर से डिस्काउंट के लिए न कहना पड़े।