विराट ब्रिगेड का कारनामा: 2 साल में लगातार 8वीं सीरीज पर जमाया कब्जा

विराट ब्रिगेड का कारनामा: 2 साल में लगातार 8वीं सीरीज पर जमाया कब्जा

विराट ब्रिगेड का सीरीज जीतने का सिलसिला जारी है. श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट पारी और 53 रनों से जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से अपराजेय बढ़त ले ली. इसके साथ ही भारत ने लगातार 8वीं सीरीज पर कब्जा किया है. श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2015 में 2-1 से सीरीज फतह के बाद से टीम इंडिया ने अबतक एक भी सीरीज नहीं गंवाई है.विराट ब्रिगेड का कारनामा: 2 साल में लगातार 8वीं सीरीज पर जमाया कब्जा

भारतीय टीम लगातार सीरीज जीत के विश्व रिकॉर्ड से महज एक जीत पीछे रह गई है. लगातार सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (9) ऑस्ट्रेलियाके नाम  है. विराट कोहली की कप्तानी में यह भारतीय रिकॉर्ड और पुख्ता हुआ. इससे पहले भारत ने 2008 और 2010 के दौरान तीन विभिन्न कप्तानों- अनिल कुंबले, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग के नेतृत्व में पांच लगातार सीरीज जीती थी.

आंकड़ों में भारत की लगातार सीरीज फतह

 1. 2015 श्रीलंका को 2-1 से हराया, 3 मैचों की सीरीज

 2. 2015-16 द. अफ्रीका को 3-0 से हराया, 4 मैचों की सीरीज

 3. 2016 वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया, 4 मैचों की सीरीज

 4. 2016-17 न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया, 3 मैचों की सीरीज

 5. 2016-17 इंग्लैंड को 4-0 से हराया, 5 मैचों की सीरीज

 6. 2016-17 बांग्लादेश को 1-0 से हराया, 1 मैच की सीरीज

 7. 2016-17 ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया, 4 मैचों की सीरीज

 8. 2017 श्रीलंका पर 2-0 से निर्णायक बढ़त, 3 मैचों की सीरीज

जानिए, टेस्ट क्रिकेट में लगातार सीरीज जीत के रिकॉर्ड का क्रम

-ऑस्ट्रेलिया -9 (2005/06-2008)

-भारत- 8 (2015- 2017)

-इंग्लैंड -8  (1884-1892)

-ऑस्ट्रेलिया -7 (1945/46-1951/52)

-ऑस्ट्रेलिया -7 (1956/57-1961)

-वेस्टइंडीज-7 (1982/83-1985/86)

-ऑस्ट्रेलिया- 7 (2001/02-2003/04)

श्रीलंका की धरती पर भारत की यह तीसरी सीरीज जीत है. टीम इंडिया ने श्रीलंका में अबतक 8 सीरीज खेली है, जिनमें भारत ने 3 और श्रीलंका ने इतनी ही सीरीज जीती है. दो सीरीज ड्रॉ रही. इसके साथ ही भारत ने श्रीलंका में लगातार चौथा टेस्ट जीता.

-1. 1985: विजेता श्रीलंका, 1-0 से (3 टेस्ट की सीरीज))

-2. 1993 : विजेता भारत, 1-0 से (3)

-3. 1997 : सीरीज ड्रॉ, 0-0 से (2)

-4. 2001 : विजेता श्रीलंका, 2-1 से (3)

-5. 2008: विजेता श्रीलंका, 2-1 से (3)

-6. 2010 : सीरीज ड्रॉ, 1-1 से (3)

 -7. 2015 : विजेता भारत, 2-1 से (3)

 -8. 2017 : विजेता भारत, 2-0 से निर्णायक बढ़त (3)

-विराट की कप्तानी में भारत की यह 18वीं टेस्ट जीत है-

 -एमएस धोनी 60 टेस्ट- 27 टेस्ट जीते

 -सौरव गांगुली 49 टेस्ट- 21 जीते

 -विराट कोहली 28 टेस्ट- 18 जीते

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com