श्रीलंका के छह विकेट गिरे, धनंजय डिसिल्‍वा को रवींद्र जडेजा ने बोल्‍ड किया

श्रीलंका के छह विकेट गिरे, धनंजय डिसिल्‍वा को रवींद्र जडेजा ने बोल्‍ड किया

कोलंबो: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में दबाव एक बार फिर श्रीलंका टीम पर है. चेतेश्‍वर पुजारा और अजिंक्‍य रहाणे के शतकीय पारियों के बाद निचले क्रम के बल्‍लेबाजों के महत्‍वपूर्ण योगदान की बदौलत भारतीय टीम ने यहां दूसरे टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन 622 रन का विशाल स्‍कोर बनाया है.श्रीलंका के छह विकेट गिरे, धनंजय डिसिल्‍वा को रवींद्र जडेजा ने बोल्‍ड किया

जवाब में श्रीलंका टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए हैं. दूसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय श्रीलंका का स्‍कोर दो विकेट पर 50 रन है. कुसल मेंडिस 16 और कप्‍तान दिनेश चंदीमल 8 रन पर नाबाद हैं. उपुल थरंगा और दिमुथ करुणारत्‍ने आउट होने वाले बल्‍लेबाज हैं. मैच के तीसरे दिन आज श्रीलंका टीम की हरसंभव कोशिश भारतीय टीम की पहली पारी के स्‍कोर के करीब पहुंचने की होगी. सबसे पहले, उसके सामने फॉलोआन बचाने की मुश्किल सी चुनौती है.तीसरे दिन 35.3  ओवर के बाद श्रीलंका टीम का स्‍कोर छह विकेट खोकर 123  रन है.  निरोशान डिकवेला 33 और दिलरुवान परेरा बिना कोई रन बनाएक्रीज पर है.  दिनेश चंदीमल (10),  कुसल मेंडिस (24), एंजेलो मैथ्‍यूज (26) और धनंजय डिसिल्‍वा (0) तीसरे दिन आउट होने वाले बल्‍लेबाज हैं. मैच के दूसरे दिन श्रीलंका ने उपुल थरंगा और दिमुथ करुणारत्‍ने के विकेट गंवाए थे.

मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा ने की. इस ओवर में सात रन बने. इसके बाद उमेश यादव को गेंदबाजी पर लाया गया. यह ओवर मेडन रहा. जडेजा का अगला ओवर भी मेडन रहा. पारी के 25वें ओवर में जडेजा टीम के लिए दिन की पहली कामयाबी लेकर आए जब उन्‍होंने कप्‍तान दिनेश चंदीमल (10 रन, 34 गेंद, एक छक्‍का) को हार्दिक पंड्या के हाथ कैच करा दिया. तीसरा विकेट 60 के स्‍कोर पर गिरा. इसी ओवर में पूर्व कप्‍तान एंजेलो मैथ्‍यूज भी आउट हो सकते थे लेकिन विराट कोहली ने कैच गिरा दिया. श्रीलंका अभी इस शुरुआती झटके से उबर भी नहीं पाया था कि अगले ओवर में कुसल मेंडिस (24 रन, 64 गेंद, चार चौके) भी विदा हो गए. उन्‍हें तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कप्‍तान कोहली से कैच कराया. श्रीलंका का चौथा विकेट 64 के स्‍कोर पर गिरा.

मैथ्‍यूज और डिकवेला ने इसके बाद आक्रामक स्‍ट्रोक्‍स लगाकर भारत के गेंदबाजों को दबाव में लाने की कोशिश की. डिकवेला ने जहां अश्विन की गेंद पर छक्‍का जमाया, वहीं मैथ्‍यूज ने जडेजा के ओवर में दो छक्‍के जड़े. हालांकि इस रणनीति ने भी काम नहीं किया और टीम को जल्‍द ही मैथ्‍यूज (26 रन, 33 गेंद, दो चौके, दो छक्‍के) को विकेट गंवाना पड़ा. मैथ्‍यूज को लेग स्लिप पर पुजारा ने खूबसूरती से कैच किया. पांचवां विकेट 117 के स्‍कोर पर गिरा. श्रीलंका का छठवां विकेट धनंजय डिसिल्‍वा के रूप में जल्‍द ही गिर गया. धनंजय सिर्फ एक गेंद खेल पाए. उन्‍हें रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंद पर बोल्‍ड किया. जडेजा ने इसके साथ ही टेस्‍ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए. छठा विकेट 122 रन के स्‍कोर पर गिरा.

J&K में तिरंगा लहराएगी तंजीम, बोली-सेना को राखी बांधकर कहूंगी….

श्रीलंका के विकेटों का पतन : 0-1 ( थरंगा, 1.6), 33-2 ( करुणारत्‍ने, 13.4), 60-3 (चंदीमल, 24.1), 64-4 ( मेंडिस, 25.4), 117-5 ( मैथ्‍यूज , 33.6), 122-6 (धनंजय, 34.5)

मैच के दूसरे पारी के दूसरे ही ओवर में श्रीलंका टीम को पहला झटका लग गया था. उपुल थरंगा (0) आउट होने वाले बल्‍लेबाज रहे जिन्‍हें रविचंद्रन अश्विन ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया. कप्‍तान विराट कोहली ने पहला ओवर मो. शमी से कराने के बाद दूसरे ही ओवर में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आक्रमण पर लगा दिया था. श्रीलंका टीम का दूसरा विकेट दिमुथ करुणारत्‍ने (25 रन, 45 गेंद, दो चौके) के रूप में गिरा. करुणारत्‍ने को अश्विन ने स्लिप में अजिंक्‍य रहाणे के हाथों कैच कराया. दूसरा विकेट 33 रन के स्‍कोर पर गिरा.इसके बाद मेंडिस और चंदीमल ने नाबाद रहते हुए खेल समाप्ति तक श्रीलंका का स्‍कोर 50 रन तक पहुंचा दिया.

इससे पहले, दूसरे दिन चायकाल के बाद भारत ने अपनी पारी  158 ओवर में 9 विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की थी. रवींद्र जडेजा 70 और उमेश यादव 8 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम के इस स्‍कोर में लगभग सभी खिलाड़ि‍यों ने अहम योगदान दिया. पुजारा के 133 और रहाणे के 132 रन पर आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इससे पहले, मैच के शुरुआती दिन लोकेश राहुल ने भी 57 रन की पारी खेली थी. श्रीलंका के लिए लेग स्पिनर रंगना हेराथ ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. मलिंदा पुष्‍पकुमार ने दो विकेट लिए जबकि करुणारत्‍ने और दिलरुवान परेरा को एक-एक

विकेट मिला.
भारत के विकेटों का पतन : 56-1 ( धवन, 10.1), 109-2 (राहुल, 30.4), 133-3 (कोहली, 38.5), 350-4 (पुजारा, 91.6),  413-5 (रहाणे, 110.5), 451-6 (अश्विन, 121.5), 496-7 (हार्दिक, 132.4),  568-8 (साहा, 152.1),  598-9 ( शमी, 154.5)

मैच में भारतीय टीम का पूरा वर्चस्‍व दिखाई दिया है. गौरतलब है कि रैंकिंग के लिहाज से भी दोनों टीमों के बीच काफी फर्क है. जहां भारतीय टीम टेस्‍ट रैंकिंग में शीर्ष पर है वहीं श्रीलंका टीम शीर्ष पांच टीमों में भी शामिल नहीं है. संगकारा और जयवर्धने जैसे धाकड़ बल्‍लेबाजों के संन्‍यास लेने के बाद यह टीम फिलहाल पुनर्निर्माण के दौर से गुजर रही है. दूसरा टेस्‍ट जीतते ही भारतीय टीम सीरीज अपने नाम पर कर लेगी क्‍योंकि यह टेस्‍ट जीतते ही उसे 2-0 की अजेय बढ़त हासिल हो जाएगी.

मेजबान श्रीलंका टीम के लिये भारत की चुनौती काफी कठिन है. भारत टेस्ट रैंकिंग में पहले और श्रीलंका सातवें स्थान पर है जिससे फासले का पता चलता है. गॉल टेस्ट के बाद यह फासला और बढ़ गया है. इस टेस्‍ट में टीम इंडिया ने 304 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम की अब तक की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com