सोशल मीडिया के जमाने में कोई भी चीज तेजी से वायरल हो जाती है। हम आपको ऐसे ही एक वायरल वीडियो के बारे में बताने वाले हैं। पहले आपको बता दें कि ये खबर क्या है। दरअसल गुजरात के वडोदरा का एक MMS इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कार है। एक कपल है. लोगों की भीड़ है। साथ में पुलिस भी है। अब आप कहेंगे तो इस में क्या खास हो गया। खास बात ये है कि ये डांसिंग कार वाला वीडियो है। डांसिंग कार तो आपको याद ही होगी। नहीं याद है तो हम आपको याद दिला देते हैं।
फिल्म पीके में आमिर खान का कैरेक्टर एक हिलती हुई कार को देख कर हैरान हो जाता है। जब वो पास जाता है तो देखता है कि उस काम में लव मेकिंग चल रही है। एक कपल प्रेम में मग्न होता है। गुजरात के इस वीडियो में भी ऐसा ही है। एक कपल दुनिया से बेखबर कार के अंदर रंगरलियां मना रहा था। उसे इस बात की खबर नहीं थी कि कोई उनको पकड़ भी सकता है।
अभी अभी: लखनऊ गैंगरेप में हुई हैवानियत की सारी हदे पार, वाइरल विडियो देख खौल उठेगा आपका खून
कार लगातार हिल रही थी। सड़क किनारे खड़ी कार अचानक हिलने लगे तो वहां से गुजर रहे लोगों को शक हो ही जाता है। कुछ लोगों ने कार के पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। कार के अंदर एक प्रेमी जोड़ा सारी मर्यादाएं ताक पर रख कर प्रेमक्रीड़ा में मग्न था। लोगों ने फौरन पुलिस को फोन किया। अंदर के कपल को जब ये अंदाजा हुआ तो वो भी हैरान हो गए।
फौरन कार से बाहर निकले। जब कार का दरवाजा खुला तो दिखाई दिया कि लड़की ने खुद को कपड़ों से ढक रखा था। वहीं लड़का तो अर्धनग्न अवस्था में ही बाहर निकल आया। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर गुजरात का था। लेकिन वहां पर लोग जो भाषा बोल रहे थे वो गुजराती नहीं थी। बहरहाल ये एमएमएस इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया के जमाने में सभी को बेहद सावधानी रखनी चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal