शादी के कुछ सालो बाद कपल ज्यादा खुश रहते है जानिए वजह

शादी के कुछ सालो बाद कपल ज्यादा खुश रहते है जानिए वजह

एक नई रिसर्च से सामने आया है कि सबसे खुशहाल दम्पति वे होते है जिनकी शादी को 40 साल से अधिक समय हो चूका है. यह रिसर्च की गई है ऑस्ट्रेलिया स्थित देकिन यूनिवर्सिटी में, इस स्टडी में 2000 लोगो से विवाह को लेकर उनकी ख़ुशी के बारे में सवाल किए गए और फिर उनके जवाबो के आधार उन दम्पति को 0 से 100 के बीच अंक दिए गए.शादी के कुछ सालो बाद कपल ज्यादा खुश रहते है जानिए वजह

अधिक लोगों को इसमें एवरेज 75 अंक मिले. यह भी बता दे कि जिन लोगों को नई-नई शादी हुई थी और शादी के पहले साल वाले लोगों को एवरेज 73.9 अंक मिले. आम धारणा है कि नवविवाहित जोड़े सबसे अधिक खुश रहते है जबकि हकीकत इससे कुछ जुड़ा है. शादी का दिन सबसे खुशनुमा होता है मगर जब लोग बेहद खुश रहते है तब यह ख़ुशी धीरे-धीरे कम हो जाती है.

जानिए: क्‍यों यंग लड़कियों को पसंद करते हैं ये… पुरुष

आपको बता दे कि एक दूसरी स्टडी में भी इस रिसर्च का समर्थन किया गया और कहा गया है कि शादी के दूसरे या तीसरे साल में दम्पति ज्यादा खुश रहने लगते है. रिसर्चरों ने बताया कि शादीशुदा लोग अवविवाहित, तलाकशुदा आदि लोगों से ज्यादा खुश रहते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com