बारामती विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना बुधवार सुबह उस समय हुई, जब मुंबई से बारामती आ रहा लियरजेट 45 विमान खराब दृश्यता के कारण एक बार ‘गो-अराउंड’ करने के बाद दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। विमान को उतरने की अनुमति मिल गई थी, लेकिन अंतिम क्षणों में एयर ट्रैफिक कंट्रोल को कोई ‘रीड-बैक’ नहीं मिला। इसके कुछ ही पलों बाद विमान रनवे के किनारे आग की चपेट में आ गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
बारामती में विमान हादसे में दिवंगत महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की यादें उत्तराखंड से जुड़ी है। 2006 में एनसीसी के राष्ट्रीय अधिवेश में शामिल होने देहरादून आए थे। राजपुर रोड के एक होटल में कमरा न मिलने पर उन्हें एक घंटे तक रिसेप्शन में बैठ कर इंतजार करना पड़ा था।
कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सोशल मीडिया पर अजीत पवार से जुड़ी यादों को साझा किया। उन्होंने लिखा महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पंवार का विमान हादसे में निधन दुखद है। स्व. पवार 2006 में देहरादून में आयोजित एनसीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में वे देहरादून आए थे। तब मैं एनसीपी का प्रदेश अध्यक्ष था। अधिवेशन में आए पवार के लिए होटल मधुबन में कमरा आवंटन था। लेकिन कमरे को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा होने से वे एक घंटे तक रिसेप्शन में बैठे रहे।
जब मुझे पता चला तो मैं तुरंत उनके पास पहुंचा। मैंने दादा कह कर उनसे क्षमा मांगी। पवार मेरी बात पर मुस्कुराए कर बोले इतने बड़े आयोजन में ये छोटी मोटी बात होती रहती हैं। उनकी बात से मेरा तनाव खत्म हुआ और वे होटल के कमरे में चले गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal