गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई हस्तियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने देशवासियों से राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। जानिए अपने संदेशों में किसने क्या-कहा?
गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर आज एक वीडियो संदेश जारी कर देशवासियों से भविष्य पर नजर रखते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने आधुनिक संस्कृत साहित्य की लेखिका पंडिता क्षमाराव राव की रचना- सत्याग्रह गीता की पंक्तियों को भी उद्धृत किया।
26 जनवरी लोकतांत्रिक मूल्यों का सशक्त प्रतीक
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘गणतंत्र दिवस हमारी स्वतंत्रता, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का सशक्त प्रतीक है। यह पर्व हमें एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ने की नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है। पीएम मोदी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि गुलामी में राष्ट्र उन्नति नहीं कर सकता।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal