आज होगी राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लालू भी होंगे शामिल; लेंगे महत्वपूर्ण निर्णय

बिहार विधान सभा चुनाव में करारी हार और तेजस्वी यादव के विदेश से लौटने के बाद राजद अपनी ताकत बढ़ाने की कवायद शुरू कर दिया है। इसको लेकर आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। राजद के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।

राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आज पटना के मौर्या होटल में बुलाई गई है। चर्चा है कि इस बैठक में तेजस्वी यादव को राजद का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर फैसला लिया जा सकता है। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी मौजूद होंगे, जो इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगाएंगे।

लालू यादव की मौजूदगी में होगा बड़ा फैसला
बैठक की अध्यक्षता खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कर रहे हैं। स्वास्थ्य कारणों और भविष्य की राजनीतिक चुनौतियों को देखते हुए लालू यादव अपनी विरासत को औपचारिक रूप से तेजस्वी के हाथों में सौंपने की तैयारी में हैं। बैठक में लालू प्रसाद यादव के अलावा देशभर से आए लगभग 200 डेलिगेट्स और कार्यकारिणी के सदस्य शिरकत कर रहे हैं।

क्यों खास है यह बैठक?
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आगामी चुनाव और संगठन की मजबूती को देखते हुए एक ऊर्जावान नेतृत्व की जरूरत महसूस की जा रही है। तेजस्वी यादव पहले ही बिहार में विपक्ष का चेहरा बनकर उभरे हैं, लेकिन कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उनके पास संगठन के अखिल भारतीय स्तर पर फैसले लेने की आधिकारिक शक्ति होगी।दरअसल तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर युवाओं को बड़ा संदेश देने की कोशिश की जाएगी। इसको लेकर इस बैठक में कार्यकारिणी के सदस्य सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पारित कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com