अम्बिकापुर में चाकूबाजी की घटनाएं हुईं आम, तीन बदमाशों ने दिया अंजाम

शहर के मायापुर स्थित पान दुकान के समीप दिनदहाड़े युवक के ऊपर चाकू से तीन बदमाशों ने किया हमला, घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है

सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर में चाकूबाजी की घटनाएं आम सी हो गई हैं। पिछले तीन महीने में चाकूबाजी की छह से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। वही इसमें एक युवती की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य अलग-अलग घटना में लोग घायल हुए हैं। इसी बीच शहर के मायापुर स्थित चाय दुकान में स्कूटी सवार तीन युवकों ने एक युवक के पेट में चाकू मार दिया। गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए ऑपरेशन किया। उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। शहर के मायापुर चांदनी चौक स्थित विनोद चाय दुकान में ऋतिक जायसवाल अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान स्कूटी में सवार होकर तीन युवक आए और उससे बहसबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते एक युवक ने चाकू निकालकर ऋतिक के पेट में घोंप दिया। घटना को अंजाम देकर तीनों वहां से फरार हो गए। वही चाकू के वार से युवक वहीं गिरकर लहूलुहान हो गया। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। दोस्तों द्वारा गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज जारी है। जिन युवकों ने चाकू मारा, उनकी पहचान सत्यम सोनकर, आयुष व एक अन्य के रूप में हुई है।

पुरानी रंजिश को लेकर घटना को दिया अंजाम
चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल ऋतिक के दोस्त आनंद गुप्ता का कहना है कि वह आरोपियों को पहचानता है। उसने बताया कि पूर्व में किसी बात को लेकर युवकों का ऋतिक से विवाद हुआ था। चाकूबाजी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com