कहीं इनएक्टिव तो नहीं हो गया आपका पैन कार्ड? ऐसे चेक करें मिनटों में

अक्सर लोग अपने पैन कार्ड का स्टेटस नहीं जानते, जबकि यह निष्क्रिय या ‘डेड’ भी हो सकता है। निष्क्रिय पैन कार्ड का उपयोग करने से बैंक अकाउंट फ्रीज होने, भारी जुर्माना लगने या कानूनी कार्रवाई जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए, समय-समय पर अपने पैन कार्ड का स्टेटस जांचना महत्वपूर्ण है। आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Verify Your PAN’ विकल्प के माध्यम से आसानी से अपना पैन नंबर, नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करके इसकी सक्रियता की जांच कर सकते हैं।

अक्सर लोग आधार, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे आइडेंटिटी कार्ड्स का इस्तेमाल कई जगह करते रहते हैं। इन डॉक्यूमेंट्स के बार-बार यूज से इनके एक्टिव स्टेटस का भी पता रहता है, लेकिन PAN कार्ड की बात करें तो ये सिर्फ फाइनेंशियल कामों में ही यूज किया जाता है, ऐसे में ज्यादातर लोगों को मालूम ही नहीं होता कि उनका PAN कार्ड एक्टिव है भी या नहीं।

इनएक्टिव या ‘डेड’ भी हो सकता है पैन कार्ड
कुछ कंडीशन में ये कार्ड इनएक्टिव या ‘डेड’ भी हो सकता है और अगर आपने ऐसे PAN कार्ड का यूज कर लिया तो आपकी मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। जी हां, इसकी वजह से आपका बैंक अकाउंट तक फ्रीज हो सकता है या फिर आपको भारी पेनल्टी और कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है।

इसलिए ये जरूरी है कि आप कुछ वक्त बाद अपना PAN कार्ड स्टेटस जरूर चेक करें। अच्छी बात ये है कि सरकारी पोर्टल पर आप सिर्फ एक क्लिक में ही PAN कार्ड का स्टेटस जान सकते हैं। चलिए आज स्टेप बाय स्टेप इसी के बारे में जानते हैं।

कैसे पता करें PAN कार्ड का स्टेटस?
PAN कार्ड स्टेटस चेक करना बेहद आसान है और इसके लिए आपको किसी ऐप की जरूरत भी नहीं है। बस फोन या लैपटॉप के ब्राउजर में जानकर आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके इसका स्टेटस जान सकते हैं।

स्टेप 1: फोन पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें।
स्टेप 2: होमपेज पर मौजूद ‘Verify Your PAN’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब मांगी गई डिटेल्स एंटर करें जैसे PAN नंबर, पूरा नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर।
स्टेप 4: यहां अब मोबाइल पर आए OTP को एंटर करें।
स्टेप 5: स्क्रीन पर तुरंत दिख जाएगा कि आपका PAN Active, Inactive या Invalid है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com