26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए विधान भवन के आसपास डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। 22 जनवरी को परेड का पूर्वाभ्यास और 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। 26 जनवरी को मुख्य परेड होगी। इसके लिए 22, 24 और 26 जनवरी को यातायात परिवर्तित रहेगा। इमरजेंसी की स्थिति में पुलिस एंबुलेंस, शव वाहन, स्कूल वाहन और फायर ब्रिगेड को निकलवाएगी।
इधर से कर सकेंगे आवागमन
- सुबह आठ बजे से चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने (बाल विद्या मंदिर) के आसपास का क्षेत्र यातायात के लिए पूरी तरह बदं रहगा।
- आलमबाग, मवैय्या की ओर से चारबाग जाने वाले वाहन लाटूश रोड, गुप्ता तिराहे से रविंद्रालय (बाल विद्या मन्दिर) केकेसी की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन चारबाग लाटूश रोड (गुप्ता तिराहे) से बाएं बांसमंडी चौराहे, कैसरबाग या रविंद्रालय से दाएं यूटर्न लेकर मवैय्या, आलमबाग होकर जा सकेंगे।
- डीएवी कॉलेज ओवरब्रिज ढाल व बांसमंडी चौराहे से गुरु गोविंद सिंह चौराहे की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन कैसरबाग या चारबाग तिराहे से दाएं नत्था तिराहे, मवैय्या, आलमबाग होकर जा सकेंगे।
- मोहन होटल तिराहे से केकेसी एपी सेन रोड तिराहे की ओर वाहन नहीं आ सकेंगे। इन्हें बांसमंडी, रविंद्रालय तिराहे से दाएं यूटर्न कर नत्था, मवैया होकर जाना होगा।
- केकेसी तिराहे से चारबाग रविंद्रालय व राणा प्रताप चौराहे की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें लोको चौराहे, कुंवर जगदीश, आलमबाग या सदर कैंट, अब्दुल हमीद चौराहे, एसएन ओवरब्रिज, लालबत्ती, बंदरियाबाग, गोल्फ क्लब, 1090 चौराहे होकर जाना होगा।
- सदर एवं कुंवर जगदीश चौराहे, लोको चौराहे से केकेसी, चारबाग की ओर जाने वाले वाहन लोको चौराहे से आगे नहीं जा सकेंगे। इन्हें लोको वर्कशाॅप फतेह अली आलमबाग या सदर कैंट होकर जाना होगा।
- राणा प्रताप चौराहे से छितवापुर चौकी, केकेसी, चारबाग की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें बांसमंडी चौराहे से होकर जाना होगा।
- हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौराहे की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें बांसमंडी या अशोक लाट कैसरबाग चौराहे से होकर जाना होगा।
- उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की ओर व हुसैनगंज चौराहा की ओर जाने आने-जाने वाले वाहन लालबहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेंडी विधान सभा की ओर नहीं जाएंगे। इन्हें लालबत्ती चौराहे या उदयगंज तिराहे से सदर ओवरब्रिज होते हुए जाना होगा। केवल कार पास वाले वाहनों को सचिवालय विधानभवन के पीछे सड़क के प्रवेश द्वार से सचिवालय के अंदर आने की अनुमति होगी।
- बंदरियाबाग चौराहे से हजरतगंज की ओर आने वाले वाहनों को आगे नहीं जाने दिया जाएगा।
विधान भवन के सामने की यातायात व्यवस्था
- हजरतगंज चौराहे से रायल होटल (बापू भवन) चौराहे तक विधानसभा मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से 25 जनवरी को दोपहर दो बजे से ही बंद कर दिया जाएगा।
- नावेल्टी (लालबाग) चौराहे से कैपिटल तिराहे के मध्य निर्धारित समय के दौरान यातायात प्रतिबंधित रहेगा। केवल कार पास वाले वाहन ही नावेल्टी (लालबाग) चौराहे से जनपथ तक आ सकेंगे।
- हजरतगंज चौराहे से निर्धारित समय के पश्चात कोई वाहन मेफेयर, परिवर्तन चौक चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। इन्हें गंज चौराहे से अशोक मार्ग होते हुए मीराबाई मार्ग, सप्रू मार्ग तिराहे, सिकंदररबाग चौराहे से संकल्प वाटिका तिराहे, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहे से होकर जाना होगा।
- डीएसओ चौराहे से सिसेंडी तिराहे के मध्य का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध सुबह आठ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा।
- महानगर, निशातगंज की ओर से आने वाले वाहन संकल्प वाटिका तिराहे से हजरतगंज चौराहे, विधान भवन मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन संकल्प वाटिका तिराहे से बाएं बैकुंठ धाम, पीएनटी बालू अड्डा, 1090 चौराहा, जियामऊ, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, एसएन ओवरब्रिज कैंट होकर जा सकेंगे।
- गोल्फ क्लब चौराहे से वाहन पार्क रोड, हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जाएंगे। इन्हें पार्क रोड चौराहे से दाएं मुड़कर नरही होकर जाना होगा।
- जनपथ के पीछे से कोई वाहन जनपथ मार्केट होकर हजरतगंज बाजार की ओर नहीं जा सकेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal