एसएसपी फतेहगढ़ साहिब शुभम अग्रवाल ने बताया कि आरोपी शिवा के खिलाफ लूटपाट के कुल 89 मामले दर्ज हैं। आरोपी बड़े स्तर पर लूटपाट का रैकेट चलाता था और उसके संपर्क में अन्य अपराधी भी शामिल हो सकते हैं।
मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले कच्चा दलीप नगर निवासी शिवा नामक एक कुख्यात आरोपी को काबू किया है। पुलिस जब आरोपी की निशानदेही पर अमलो रोड स्थित सूए के पास एक खाली प्लॉट में दबाकर रखे गए 32 बोर के पिस्तौल की बरामदगी के लिए पहुंची, तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
इस दौरान एक होमगार्ड का जवाब गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी शिवा की टांग में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आरोपी को सिविल अस्पताल मंडी गोबिंदगढ़ में दाखिल करवाया गया है, जबकि घायल होमगार्ड का भी सिविल अस्पताल में इलाज जारी है।
एसएसपी फतेहगढ़ साहिब शुभम अग्रवाल ने बताया कि आरोपी शिवा के खिलाफ लूटपाट के कुल 89 मामले दर्ज हैं। आरोपी बड़े स्तर पर लूटपाट का रैकेट चलाता था और उसके संपर्क में अन्य अपराधी भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की तलाश और उनकी गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal