देश के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी में गाड़ी चलाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ड्राइव करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे घने कोहरे में गाड़ी चलाते समय किन बातों का ध्यान रखें, ताकि आप सुरक्षित रह सकें।
देश के कई हिस्सों में सर्दी का सितम जारी है। पूरा उत्तर भारत इस समय कोहरे की धनी चादर में ढका हुआ है। ऐसे में घने कोहरे की वजह से अक्सर विजिबिलिटी भी कम हो जाती है, जिसकी वजह से सड़क या हाईवे पर गाड़ी चलाना काफी मुश्किल हो जाता है।
इसलिए अक्सर ठंड का मौसम आते ही रोड एक्सीडेंट्स, फ्लाइट्स और ट्रेन लेट होने के मामले बढ़ जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि कोहरे में गाड़ी चलाते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखा जाए, ताकि अपने और दूसरों की सुरक्षा हो सके। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी टिप्स के बारे में, जिन्हें कोहरे में ड्राइव करते समय फॉलो करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
आंखों के साथ कानों का भी इस्तेमाल करें
घने कोहरे में विजिबिलिटी कम हो जाती है, इसलिए अगर देखना मुश्किल हो रहा है, को अपने सुनने की क्षमता का इस्तेमाल करें। गाड़ी में गाने या रेडियो बंद कर दें और खिड़कियों को थोड़ा नीचे रखें। इससे दूसरी गाड़ियों के हॉर्न या इंजन की आवाज सुनने में आसानी होगी, जो आपको किसी भी खतरे से पहले ही सतर्क कर देगा। खासकर पहाड़ी रास्तों पर यह तकनीक बहुत मददगार साबित होगी है।
सिर्फ जीपीएस (GPS) के भरोसे न रहें
कोहरे में सबसे ज्यादा परेशानी किसी नई जगह पर गाड़ी चलाने में होती है। ऐसे में रास्त पता करने और अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए लोग अक्सर मैप्स और नेविगेशन की मदद लेते हैं, लेकिन इससे आपको अचानक आए गड्ढों, मोड़ों या सड़क पर खड़ी खराब गाड़ियों के बारे में पता नहीं चलता। इसलिए तकनीक के साथ-साथ अपनी आंखों और सूझ-बूझ का इस्तेमाल करें। साथ ही सड़क पर लगे साइन बोर्ड्स (Road Signs) पर भी पूरा ध्यान दें।
सड़क की सफेद पट्टी (Road Lines) का सहारा लें fog drive
कोहरे की वजह से अक्सर रास्ता साफ दिखाई नहीं पड़ता है। ऐसे में जब रास्ता न दिखें, तो सड़क के बाईं ओर बनी सफेद पट्टी (White Line) को फॉलो करें। ये पट्टी आपके लिए एक गाइड की तरह काम करेगी। सड़क के बीच फोकस करने के बजाय इस लाइन के साथ चलते जाएं। इससे आप अपनी लेन में बने रहेंगे और सामने से आ रही गाड़ियों की चकाचौंध से भी बचेंगे। ध्यान रखें मोड़ों पर गाड़ी की रफ्तार धीमी रखें।
कार के शीशों में भाप न जमने दें
कोहरे में गाड़ी चलाते समय अक्सर गाड़ी के शीशों पर भाप जम जाती हैं, जिससे बाहर देखने में परेशानी होती है। इसलिए कोहरे में गाड़ी चलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप कार के डिफॉगर (Defogger) और एसी का सही इस्तेमाल करें। साथ ही वाइपर फ्लूइड का लेवल भी चेक करते रहें और शीशों को तुरंत साफ करने के लिए एक माइक्रोफाइबर कपड़ा भी हमेशा अपने पास रखें।
बार-बार लेन बदलना
कोहरे में गाड़ी चलाते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि आप ड्राइव करते समय बार-बार अपनी लेन न बदलें। ऐसा करने से दूसरे ड्राइवर्स कन्फ्यूज हो सकते हैं, जिससे एक्सीडेंट का खतरा बढ़ा सकता है। इसलिए अपनी लेन में ही धीरे-धीरे ड्राइव करें और अगर लेन बदलना जरूरी हो, तो काफी पहले इंडिकेटर दें और पूरी तसल्ली करने के बाद ही मुड़ें।
इन बातों का भी रखें खास ख्याल
कोहरे में गाड़ी चलाते समय गति धीमी रखें और डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए एक्स्ट्रा समय अपने पास रखें।
अपनी हेडलाइट्स को लो-बीम पर जलाकर अपनी गाड़ी चलाए, ताकि दूसरों को आपकी गाड़ी दिखाई दे सके। अगर आपके लिए फॉग लाइट्स हैं, तो उनका भी इस्तेमाल करें।
हाई-बीम लाइट्स का कभी भी इस्तेमाल न करें। हाई-बीम लाइट्स के इस्तेमाल से आंखें चौंधिया सकती है, जिससे सड़क पर देखना और भी मुश्किल हो जाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal