Suzlon चलेगी नया दांव, विंड 2.0 और सुजलॉन 2.0 से लगेंगे ग्रोथ को पंख

सुजलॉन एनर्जी के उपाध्यक्ष गिरीश तांती ने बताया कि कैसे भारत में पवन ऊर्जा को पहले उपहास का सामना करना पड़ा, लेकिन अब देश वैश्विक पवन ऊर्जा मांग का 10% पूरा कर सकता है। सुजलॉन अब अपनी विंड 2.0 और सुजलॉन 2.0 पहलों के साथ अगले विकास चरण के लिए तैयार है। मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन शेयर के लिए ₹74 का लक्ष्य (Suzlon Target Price) दिया है।

प्रमुख भारतीय विंड एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के उपाध्यक्ष गिरीश तांती ने कहा कि भारत में जब पहली बार पवन चक्कियां लगाई गईं तो लोग उनका मजाक उड़ाते थे और कहते थे कि ये विशाल ‘पंखे’ बिजली पैदा करने के बजाय उसे खा जाएंगे, लेकिन अब भारत निर्यात के जरिए वैश्विक पवन ऊर्जा मांग का 10 प्रतिशत पूरा करने में सक्षम है। इसीलिए अब कंपनी पवन ऊर्जा उत्पादन बिजनेस में और इससे अलग विस्तार के लिए अपनी विंड 2.0 और सुजलॉन 2.0 पहलों के साथ ग्रोथ के अपने अगले फेज के लिए तैयार है।

5 विंड एनर्जी कंपनियों में से एक
तांती के अनुसार सुजलॉन पवन ऊर्जा क्षेत्र में टिके रहने वाली केवल पांच वैश्विक कंपनियों में से एक है। अन्य चार कंपनियां अमेरिका की जीई और यूरोप की सीमेंस, वेस्टास और नॉर्डेक्स हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सुजलॉन, ‘ग्लोबल साउथ’ की इकलौती कंपनी है।
तांती ने कहा कि भारत की करीब 50 प्रतिशत ऊर्जा आवश्यकता अब रिन्यूएबल सोर्सेज से पूरी होती है और देश सन 2070 तक 100 प्रतिशत कार्बन तटस्थ बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है।

लोगों को कंपनी पर नहीं था भरोसा
सुजलॉन के शुरुआती दिनों को याद करते हुए तांती ने बताया कि लोग पूछते थे कि ये पवन चक्कियां क्यों लगाई जा रही हैं, क्योंकि ये बहुत अधिक बिजली की खपत करती हैं। उन्होंने कहा कि अब एक ‘टरबाइन’ करीब एक करोड़ इकाई प्रति वर्ष बिजली उत्पन्न कर सकता है जिसका मतलब है कि एक ‘टरबाइन’ पूरे गांव को बिजली देने के लिए पर्याप्त है।

कमाई कराएगा शेयर
बता दें कि सुजलॉन का शेयर बीते 1 महीने में 11.8 फीसदी, 6 महीनों में 29 फीसदी और 1 साल में करीब 19 फीसदी फिसला है। मगर अब भी घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज सुजलॉन एनर्जी को लेकर पॉजिटिव है।
इसका मानना है कि निवेशकों के लिए रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो अनुकूल बना हुआ है। इसने शेयर के लिए 74 रुपये का टार्गेट दिया है, जो मौजूदा भाव से 55 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com