29 जनवरी को लॉन्च होगा 10,001mAh बैटरी वाला 5G फोन

Realme P4 Power 5G भारत में 29 जनवरी को लॉन्च होगा। इसमें 10,001mAh की बड़ी बैटरी और 1.5K HyperGlow 4D Curve+ डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। इसकी संभावित कीमत 35-40 हजार रुपये के बीच हो सकती है। यह फोन मैराथन गेमिंग और लंबे इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किया गया है।

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme ने अपने एक और नए फोन की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। जी हां, कंपनी ने मंगलवार को घोषणा की है कि जल्द ही Realme P4 Power 5G भारत में लॉन्च होने जा रहा है। P4 सीरीज के इस पावरफुल 5G फोन में 10,001mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी।

बता दें कि इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत भी हाल ही में ऑनलाइन सामने आई थी। कहा जा रहा है कि ये फोन देश में 35 से 40 हजार रुपये की प्राइस रेंज में आ सकता है। साथ ही ये कन्फर्म हो गया है कि इस हैंडसेट में 1.5K रेजोल्यूशन वाला HyperGlow 4D Curve+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 144Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।

Realme P4 Power 5G की लॉन्च डेट
Realme P4 Power 5G को कंपनी इस महीने एंड में 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे लोकल टाइम पर लॉन्च करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com