इस PAK बच्चे रोहान से मिलीं सुषमा स्वराज, और बोलीं ये बड़ी बात...

इस PAK बच्चे रोहान से मिलीं सुषमा स्वराज, और बोलीं ये बड़ी बात…

New Delhi: पाकिस्तानी बच्चे रोहान का भारत में सफल इलाज हो चुका है। इलाज के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 4 माह के रोहान से मुलाकात की और जिंदगी भर खुश रहने की शुभकामनाएं दी।इस PAK बच्चे रोहान से मिलीं सुषमा स्वराज, और बोलीं ये बड़ी बात...देखे फोटो: लड़के ने सरेआम लड़की के फाड़े कपड़े, बस तमाशा देखते रहे लोग…

दरअसल, रोहान के दिल में छेद था। उसके माता-पिता पाकिस्तान के लाहौर के रहने वाले हैं। वे रोहान की हार्ट सर्जरी कराने के लिए 12 जून को नोएडा स्थित जेपी हॉस्पिटल आए और उसका इलाज करवाया। इलाज के बाद सुषमा स्वराज ने रोहान और उसके माता-पिता से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सुषमा ने तस्वीरें ट्विटर अकाउंट में शेयर की और रोहान की सेहत के लिए शुभकामनाएं भी दीं। 

 

हालांकि रोहान एक ऐसी बीमारी से ग्रस्त था जिसका  इलाज पाकिस्तान में नामुमकिन था इसलिए उसके माता-पिता ने भारत आने  का  प्लान बनाया।  और यहां आकर उसका सफल इलाज किया गया। रोहान के दिल ऑपरेशन काफी क्रिटिकल था।बच्चे के माता पिता ने भारत को धन्यवाद  दिया  और कहा कि हमें नई जिंदगी देने के लिए शुक्रिया  अगर हिंदुस्तान ने ये दरियादिली ना दिखाई होती तो आज रोहान का इलाज नहीं हो पाता। उन्होंने खासतौर पर वीजा देने के लिए सुषमा स्वराज को धन्यवाद दिया  और कहा कि दुश्मनी भूलकर मदद करना सिर्फ हिंदुस्तानियों को आता है। 

सुषमा ने रोहान और माता-पिता के साथ मुलाकात कर तस्वीरें ट्विटर अकाउंट पर साझा कीं। और उसके अच्छे स्वास्थ्य और जिंदगी की शुभकामनाएं दीं। रोहान और उसके पैरेंट्स को इलाज के लिए भारत आने के लिए वीजा मिला था। बच्चे के पिता कमाल सिद्दीकी ने सुषमा स्वराज के साथ ही पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ और सरताज अजीज को भी ट्वीट कर भारत जाने की इजाजत मांगी थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com