अररिया में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 5 तक के स्कूलों में 24 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया है, जबकि अन्य कक्षाओं के लिए समय-सारणी में बदलाव किया गया है।
अररिया जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कड़ाके की सर्दी के चलते खासकर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ गया है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर जिला दंडाधिकारी विनोद दूहन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अहम आदेश जारी किया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कोचिंग संस्थानों में कक्षा 5 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 24 दिसंबर तक रोक लगा दी गई है।
ड्यूटी पर उपस्थित रहने का निर्देश
वहीं, कक्षा 5 से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही संचालित होंगे, ताकि छात्र-छात्राएं सुबह की तीव्र ठंड से सुरक्षित रह सकें। आंगनबाड़ी केंद्र दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक खुले रहेंगे, जहां बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। बोर्ड एवं प्री-बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी। हालांकि, सभी शिक्षक और अन्य शैक्षणिक कर्मियों को निर्धारित समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी विनोद दूहन ने कहा कि छोटे बच्चों पर ठंड का प्रभाव अधिक पड़ता है, इसलिए यह निर्णय उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
जिले के नौ प्रखंडों में कुल 48 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे
ठंड से आमजन को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिले के नौ प्रखंडों में कुल 48 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही जरूरतमंद, बेसहारा और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वयं कई स्थानों पर कंबल वितरण में शामिल हो चुके हैं, जबकि अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी इस अभियान में जुटे हुए हैं।
गौरतलब है कि बिहार के अन्य जिलों में भी शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की समय-सारणी में बदलाव किया गया है या अवकाश घोषित किए गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal