12 दिसंबर 2025 का राशिफल

मेष राशि
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ नई जिम्मेदारियां मिलेंगी, जिनको आप बखूबी निभाएंगे। आपके रिश्ते भी बेहतर रहेंगे और आपको प्रमोशन आदि भी मिलता दिख रहा है। आपके आस पड़ोस में यदि कोई बात विवाद हो, तो आप उसमें न पड़े, क्योंकि उसके कानूनी होने की संभावना है। वाहनों का प्रयोग आप थोड़ा सावधानी से करें, इसलिए आपको किसी से मांग कर वाहन चलाने से बचना होगा।

वृष राशि
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप अपनी आय और व्यय में तालमेल बनाकर चलेंगे, जिससे आप भविष्य को लेकर भी कोई इंवेस्टमेंट आसानी से कर सकेंगे, लेकिन आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा कर सकते हैं। जो परिवार के सदस्यों में लड़ाई झगड़े की वजह बनेगी। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आपकी निर्णय लेने की क्षमता भी बेहतर रहेगी। आपका मन अपने किसी मित्र से मिलकर काफी खुश होगा।

मिथुन राशि
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बढ़िया रहने वाला है, वह अपनी परीक्षा की तैयारी में पूरी मेहनत से जुटेंगे और माताजी आपको कोई जिम्मेदारी देगी। परिवार का माहौल भी खुशनुमा रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने बिजनेस में यदि कुछ उतार-चढ़ाव को लेकर परेशान थे, तो आपकी वह समस्या भी दूर होगी और शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है।

कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने आवश्यक कामों को समय से निपटाने की कोशिश करें। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याएं आपकी टेंशनों को बढ़ाएंगी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी अच्छी स्कीम का पता चल सकता है। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप बड़े बुजुर्गों की सेवा के लिए भी समय निकालेंगे। भाईयों और दोस्तों का आपको पूरा साथ मिलेगा।

सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपकी निर्णय नेतृत्व क्षमता बेहतर रहेगी। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप अपने मित्रों की मदद के लिए भी आगे आएंगे और यदि आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना रहे थे, तो उसमें आपको थोड़ा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यदि आपकी कोई डील अटकी हुई थी, वह भी आपको मिल सकती हैं। आप किसी नए इलेक्ट्रॉनिक आइटम को अपने घर लेकर आ सकते हैं।

कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपने कामों में थोड़ा धैर्य और संयम से बरतें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको बिजनेस में यदि किसी डील को लेकर पार्टनरशिप करनी पड़ें, तो उसमें आपको अपने पार्टनर की बातों पर पूरा भरोसा करने से बचना होगा, क्योंकि वह आपको धोखा दे सकते हैं। माता जी की सेहत में गिरावट आने से आपको भागदौड़ बनी रहेगी और कोई काम यदि लंबे समय से पेंडिंग था, तो उसे भी आप आसानी से पूरा करने की कोशिश करेंगे।

तुला राशि
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आप कामों में काफी व्यस्त रहेंगे। दोस्तों से मिलने का भी आप समय निकालेंगे और राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी। आप घर की साफ-सफाई और रख रखाव को लेकर भी थोड़ा ज्यादा ध्यान दिखाएंगे। आपके स्वास्थ्य में चल रही कोई समस्या आपको परेशानी देगी, जिसके लिए आपको थोड़ा एतियात बरतने की आवश्यकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को मेहनत जारी रखनी होगी।

वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहने वाला है। जीवनसाथी की भावनाओं का आपको सम्मान करना होगा। आप किसी नए वाहन की खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो उसके लिए आप कोई लोन आदि अप्लाई कर सकते हैं। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेने की आवश्यकता है, इसलिए आप उसे ना दोहराएं। आपको बातों में पूरी सहमति देनी होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। आपका बिजनेस पहले से बेहतर रहेगा।

धनु राशि
आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्ण रहने वाला है। आपको तरक्की के नए-नए अवसर मिलेंगे, जो आपको खुशी देंगे। आपका रुका हुआ धन भी आपको मिल सकता है। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बना सकते हैं। आप मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे। आप अपने घर के रेनोवेशन का काम भी शुरू कर सकते हैं।

मकर राशि
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा। आप अपने कामों को कल पर टालने से बचें, नहीं तो इससे बाद में आपकी मुश्किलें बढ़ेंगी। आपको कोई निवेश थोड़ा सावधानी से करने की आवश्यकता है, क्योंकि कोई आपको बहलाने फुसलाने की कोशिश कर सकता है। प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत लोगों को मेहनत अधिक रहेगी, लेकिन बॉस से उनके रिश्ते भी बेहतर रहेंगे।

कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा रहने वाला है। आपको एक साथ कई काम हाथ लगेंगे, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएंगे। आपको किसी परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा को लेकर आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। आप अपने परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से काम को लेकर सलाह लेंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। आप अपनी शारीरिक समस्याओं को नजरअंदाज ना करें।

मीन राशि
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। रचनात्मक कार्यो में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपको ऑफिस में महिला मित्रों से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आप किसी से लेनदेन थोड़ा समझदारी दिखाकर ही करें, क्योंकि बाद में आपको कोई नुकसान होता दिख रहा है। यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो थोड़ा सचेत रहें, क्योंकि आपके साथ कोई फ्रॉड हो सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com