भोपाल: नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के उप-निर्वाचन की तारीखें घोषित

राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के उप-निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उप-निर्वाचन के लिए मतदान 29 दिसंबर 2025 को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दीपक सिंह ने जानकारी दी कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र स्वीकार करने की प्रक्रिया 8 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। नाम निर्देशन पत्र 15 दिसंबर तक लिये जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 16 दिसंबर को होगी।

नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी किया जाएगा। नगरीय निकायों में मतदान 29 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना एवं परिणामों की घोषणा 31 दिसंबर को सुबह 9 बजे से की जाएगी। पंचायतों में मतदान 29 दिसंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। पंच पद के लिए मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र पर ही की जाएगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए ईवीएम से मतगणना 2 जनवरी 2026 को सुबह 8 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय पर होगी। इसी दिन सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्यों एवं पंच पद के लिए परिणामों की घोषणा 5 जनवरी 2026 को सुबह 10:30 बजे से की जाएगी।

1 अध्यक्ष और 8 पार्षद पदों पर उप-निर्वाचन
जिला सीधी के नगर परिषद मझौली के अध्यक्ष पद तथा विभिन्न नगरीय निकायों में 8 पार्षद पदों के लिए उप-निर्वाचन होगा। पार्षद पदों के लिए उप-निर्वाचन निम्नानुसार होंगे। नगर निगम सिंगरौली-वार्ड 34, नगर पालिका परिषद मंडला-वार्ड 8, नगर पालिका परिषद लहार-वार्ड 5, नगर परिषद मौ- वार्ड 4, नगर परिषद मेहगांव-वार्ड 5, नगर परिषद आलमपुर- वार्ड 13, नगर परिषद सतवास-वार्ड 9, नगर परिषद पानसेमल- वार्ड 2 में चुनाव होगे। इसके अलावा जिला पंचायत के 4, जनपद पंचायत के 14 और सरपंच के 67 पदों पर निर्वाचन होगा। पंचायत उप-निर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्य : 4 पद, जनपद पंचायत सदस्य : 14 पद, सरपंच : 67 पद, पंच : 3872 पद पर निर्वाचन कराया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com