महिला विश्व कप में भारत का अगला मुकबला आज न्यूजीलैंड से होगा. लगातार चार जीत के बाद भारतीय टीम को अपने पिछले दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आज का मैच भारत के लिए करो या मरो की तरह होगा. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए हर हाल में जीतना ही होगा
बता दे कि भारत इस समय 6 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर मौजूद है, जबकि न्यूजीलैंड 6 मैचों में 3 जीत के साथ 7 अंक लेकर पांचवे स्थान पर मौजूद है. गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय टीम को बुधवार को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी.
8वीं बार विंबलडन जीतने के रिकॉर्ड से एक कदम दूर रोजर फेडरर
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट पर 226 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 45.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.