बिग बॉस 19 से आवेज दरबार के एविक्शन पर भड़के एल्विश यादव

विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 से अब तीसरा कंटेस्टेंट भी एलिमिनेट हो गया है और वो कंटेस्टेंट हैं आवेज दरबार । तगड़ी फैन-फॉलोइंग होने के बावजूद आवेज एलिमिनेशन की तलवार से बच नहीं पाए। कम वोट पाकर वह शो से बाहर हो गए।

आवेज दरबार को पिछले चार हफ्तों से सलमान खान समझा रहे थे कि वह स्टैंड लें। बीते हफ्ते उनके पास कई मौके थे, जहां वह घरेलू मुद्दे न सहीं लेकिन पर्सनल मुद्दों पर आवाज उठाएं। मगर ऐसा नहीं हुआ। यहां तक कि शनिवार को वीकेंड का वार में गौहर खान भी अपने देवर को समझाने आई थीं।

आवेज दरबार बिग बॉस से हुए एविक्ट
गौहर खान ने आवेज को मोटिवेट किया और अमाल मलिक की क्लास लगाई थी। हालांकि, रविवार को आखिरकार सलमान ने अनाउंस किया कि वह एलिमिनेट हो गए हैं। आवेज के एविक्शन से जहां अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नेहल, प्रणित मोरे और गौरव खन्ना दुखी हो गए, वहीं उनके चाहने वालों को भी बड़ा झटका लगा। एल्विश यादव ने भी आवेज के एविक्शन पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

आवेज के एविक्शन पर एल्विश यादव का रिएक्शन
आवेज के एविक्शन के बाद एल्विश यादव ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा, “अभी-अभी इवेंट खत्म हुआ और पता चला कि बिग बॉस से आवेज भाई बाहर हो गया है और गौहर आई थी उसे समझाने कि कैसे उसको ज्यादा दिखना है। क्या नहीं कर रहा, क्या गलत कर रहा है, क्या सही कर रहा है और उसी दिन उसको निकाल दिया तो मुझे यह थोड़ा अनफेयर लगा क्योंकि उसको ले जाने तो नहीं आई होगी। उसको समझाने आई थी तो उसको आगे तक रखना चाहिए था और वह बहुत अच्छा खेल रहा था। यह बहुत अनफेयर है। मुझे यह सही नहीं लगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com