बिग बॉस 19, हाथापाई के बाद यह कंटेस्टेंट बना घर का नया कप्तान

‘बिग बॉस 19’ का चौथा हफ्ता भी खूब ड्रामा और झगड़ों से भरा नजर आ रहा है। शो के नए कैप्टन का फैसला एक टास्क के जरिए किया जा रहा है। लंबे समय से चर्चाओं में चल रहे कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज ने आखिरकार घर की कमान अपने हाथों में ले ली है। आखिर कैसे अभिषेक ने कप्तानी हासिल की, चलिए जानते हैं।

अभिषेक और आवेज की भिड़ंत

कप्तानी टास्क के दौरान अभिषेक बजाज का आक्रामक अंदाज सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा। मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में साफ दिखाई देता है कि अभिषेक, आवेज दरबार का रास्ता रोकते हुए उनसे धक्का-मुक्की करते हैं। वहीं अमाल मलिक ने अभिषेक पर सीधा सवाल उठाया, जिस पर दोनों के बीच जोरदार बहस हो गई। अभिषेक के तेवरों से साफ झलक रहा था कि वह कप्तानी की कुर्सी पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।

टास्क में पलटे समीकरण

कैप्टेंसी टास्क के दौरान प्रतियोगियों को एक-एक कर बाहर किया गया। शुरुआत में गौरव ने नीलम को एलिमिनेट किया, फिर नेहल ने जीशान को बाहर कर दिया। इसके बाद फरहाना ने तान्या को खेल से बाहर किया, वहीं बसीर ने शहबाज को निशाना बनाया। प्रणित ने मृदुल को एलिमिनेट किया और अवेज ने अशनूर को बाहर का रास्ता दिखाया। इसी क्रम में नेहल ने अमाल मलिक को भी टास्क से बाहर कर दिया। आखिरी मुकाबले में बचे अभिषेक बजाज और इस तरह घर की कप्तानी उन्हीं के नाम हो गई।

अभिषेक के लिए आसान नहीं होगी कप्तानी

अभिषेक बजाज के लिए कप्तानी जितनी अहम थी, उतना ही दबाव भी उनपर अब आ गया है। शो में अब तक उनका नाम कई बार झगड़ों में घिरा रहा है। कुछ दिन पहले ही उनका शहबाज बदेशा से बड़ा विवाद हो चुका है, वहीं बसीर अली और बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ भी उनकी कई बार तनातनी देखने को मिली। इस बार कप्तान बनने के बावजूद अभिषेक की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं, क्योंकि वह खुद नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हैं। अशनूर कौर, बसीर अली, नेहल चुडास्मा और प्रणीत मोरे के साथ उन्हें भी बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com