रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss Season 19) का घर शुरू से ही युद्ध का मैदान बना हुआ है। कभी दाल-चिकन पर लड़ाई हो रही है तो कभी दूसरों को नीचा और गाली-गलौच करने पर। कुल मिलाकर इस बार के कंटेस्टेंट्स दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शो को तीन हफ्ते होने वाले हैं और अब शो को तीसरा कैप्टन भी मिल गया है।
बिग बॉस सीजन 19 पिछले महीने 24 अगस्त को शुरू हुआ था। घर की पहली कैप्टन कुनिका सदानंद बनी थीं और उन्हें मजबूत कैप्टन माना जा रहा था, लेकिन घरवालों के खिलाफ जाते ही 24 घंटे के अंदर उन्होंने कैप्टेंसी छोड़ दी। इसके बाद बसीर अली (Baseer Ali) बिग बॉस के नए कैप्टन बने और एक हफ्ते तक उन्होंने घर की सत्ता अपने हाथों में संभाली रखी। अब एक नए कंटेस्टेंट के हाथ में सरकार आ गई है।
कौन बना बिग बॉस का नया कैप्टन?
बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ। इस टास्क में टीम रेड और टीम ब्लू के बीच कैप्टेंसी टास्क हुआ। आखिर में टीम रेड में शामिल मृदुल तिवारी और अमाल मलिक (Amaal Malik) के बीच चुनाव करना था। असेंबली रूम में अमाल और मृदुल को बराबर वोटिंग मिली और दोनों के बीच टाई हो गया। दोबारा वोटिंग के बाद अमाल को घर का नया कैप्टन बनाया गया। इस लिहाज से इस हफ्ते बिग बॉस की सत्ता सिंगर के हाथ में होगी। कैप्टेंसी टास्क वाला एपिसोड गुरुवार को टेलीकास्ट होगा।
बिग बॉस 19 के घर में हुई गंदी लड़ाई
हालिया कैप्टेंसी टास्क में बिग बॉस 19 के घर में अब तक की सबसे गंदी लड़ाई हुई है। बसीर अली और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) आपस में भिड़ गए। बसीर ने आरोप लगाया कि अभिषेक ने धक्का मारा है और फिर उन्होंने गुस्से में आकर क्लैपबोर्ड स्विमिंग पूल में फेंक दिया। उनके बीच का गुस्सा और बढ़ गया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
